मेहसाणा, 21 अक्टूबर . केंद्र Government की पीएमश्री योजना यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्कीम के तहत विकसित किया गया Gujarat के मेहसाणा की खैरालू तालुका का पीएमश्री श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल शाह अनुपम प्राइमरी स्कूल Gujarat ही नहीं देश में एक मिसाल बनकर उभरा है.
योजना के अंतर्गत स्कूल के एजुकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाया गया है. लैब हो या लाइब्रेरी या फिर क्लास में स्मार्ट बोर्ड, स्कूल के छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड क्लास शिक्षा सुविधाएं मिल रही हैं.
छात्र राजेश कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल में आधुनिक लाइब्रेरी और विज्ञान प्रयोगशाला है. इससे हम नए तरीके से ज्ञान प्राप्त करते हैं और उन्नति की ओर कैसे आगे बढ़ें इसकी जानकारी लेते हैं.
स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर भी खासा ध्यान दिया जाता है और उन्हें स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
छात्रा तमन्ना ठाकुर ने कहा कि मेरे स्कूल में कई तरह के खेल जैसे कि ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, और कबड्डी होते हैं. इनके टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हमारे पीटी सर बाहर भी ले जाते हैं.
इस पीएमश्री स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ते हैं. Government की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था की वजह से ही यहां के बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना और स्कूल दोनों का नाम रोशन किया है. विठोडा के पीएमश्री प्राइमरी स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का अवार्ड भी मिल चुका है.
स्कूल के प्रिंसिपल कनुभाई प्रजापति ने कहा कि स्कूल में स्पोर्ट्स फील्ड में जितनी भी उपलब्धि हमें मिली है, वह सभी पीएमश्री योजना के तहत बने इंडोर गेम्स स्टेडियम की वजह से ही मिली है. हमारे बच्चों ने इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट लेवल पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बहुत अवार्ड हासिल किए हैं. म्यूजिक रूम और ड्राइंग रूम के अंतर्गत भी बच्चों ने बहुत अच्छी उपलब्धियां हासिल की हैं.
स्कूल एक ऐसी जगह होती है जहां छात्र-छात्राओं को केवल शिक्षा ही नहीं मिलती है, बल्कि यहीं पर उनका व्यक्तित्व निखरता है और सर्वांगीण विकास होता है. मेहसाणा जिले का यह पीएमश्री स्कूल इस मामले में एकदम खरा उतर रहा है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ पायलटों को लगा हाईजैकिंग का डर, करा दी आपातकालीन लैंडिंग, सामने आई हकीकत
Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
डेली यूज के लिए आंखें मूंदकर खरीद सकते हैं ये 5 कारें, 34 km तक देती हैं एवरेज
ट्रंप ने कहा, 'पुतिन के साथ बेकार की बैठक नहीं करना चाहता था'
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख