New Delhi, 18 अक्टूबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Gujarat में मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. Friday को कुल 19 मंत्रियों ने शपथ ली. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को राज्यमंत्री के तौर पर शिक्षामंत्री (प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा मंत्रालय) सौंपा गया है. रवींद्र जडेजा ने विश्वास जताया है कि शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां थीं, वो इस Government के शासन में दूर होंगी.
रवींद्र जडेजा, पत्नी रिवाबा को इस जिम्मेदारी को सौंपे जाने से बेहद खुश हैं. उन्होंने Saturday को पत्रकारों से कहा, “मुझे काफी खुशी है कि मेरी पत्नी को शिक्षा डिपार्टमेंट का मंत्री बनाया गया. मैं आदरणीय Chief Minister का शुक्रगुजार हूं. शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां थीं, वो इस Government के शासन में दूर होंगी. मैं उम्मीद करूंगा कि उन्हें जिस डिपार्टमेंट का जिम्मा मिला है, वह उस विभाग में बेहतरीन काम करते हुए पार्टी और Gujarat Government का नाम आगे बढ़ाएंगी.”
वहीं, रिवाबा जडेजा ने कहा, “मैं विश्वास दिलाना चाहूं कि जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.”
जब रिवाबा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, उस समय रवींद्र जडेजा अपनी बेटी के साथ वहीं मौजूद थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा था, “आप पर और आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. मुझे विश्वास है कि आप अद्भुत कार्य करती रहेंगी और सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करती रहेंगी. Gujarat Government में कैबिनेट मंत्री के रूप में आपको ढेर सारी सफलता की कामना करता हूं. जय हिंद.”
उल्लेखनीय है कि रिवाबा जामनगर नॉर्थ सीट से Gujarat विधानसभा चुनाव 2022 में विधायक बनी थीं. रिवाबा ने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज की थी. रिवाबा को 88,835 वोट मिले, जबकि करशनभाई को 35,265 वोट मिले थे.
रिवाबा ने बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करशनभाई पटेल (आम आदमी पार्टी) को 53 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. रिवाबा जडेजा सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं.
–
आरएसजी/डीएससी
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
AUS vs IND: हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार