राजनांदगांव, 5 नवंबर . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में Wednesday को ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में उपPresident सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. उपPresident ने इस सम्मेलन में लखपति दीदी पहल की सराहना की और इसे महिलाओं की ताकत, आत्म-सम्मान और आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक बताया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के Governor रामेन डेका, Chief Minister विष्णु देव साई, विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
उपPresident सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा कि यह पहल दर्शाती है कि महिलाएं चुनौतियों को अवसर में बदल रही हैं और महिला नेतृत्व में विकास की मिसाल पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो परिवार और फिर देश भी तरक्की करता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की दीदियों की मेहनत और नेतृत्व क्षमता की भी प्रशंसा की, जिन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के जरिए ग्रामीण जीवन और स्थानीय लोकतंत्र को मजबूत किया है.
उपPresident राधाकृष्णन ने कहा कि लखपति दीदी सिर्फ आमदनी का नाम नहीं है, बल्कि इसमें आत्मनिर्भरता, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास का भाव है. उन्होंने देशभर में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हजारों स्वयं सहायता समूहों की भी तारीफ की, जो कठिन मेहनत, अनुशासन और एकजुटता के जरिए जीवन बदल रही हैं. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की तीन करोड़ लखपति दीदियों का सपना महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है.
छत्तीसगढ़ में इस पहल के तहत पांच लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों और आय-सृजन गतिविधियों के जरिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो चुकी हैं. राज्य Government और जिला प्रशासन, राजनांदगांव की मदद से 9,663 एसएचजी में एक लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं और 700 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई है. इसके अलावा, महिला सम्मान योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों को दिए गए हैं.
उपPresident ने राजनांदगांव में महिलाओं के सशक्तिकरण की स्थिति की भी तारीफ की. यहां 1,000 से ज्यादा महिलाएं पंचायत, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र केवल संसद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्राम सभा, पंचायत और स्वयं सहायता समूहों में भी जीवित है. इस पहल से स्थानीय लोकतंत्र मजबूत होता है, पारदर्शिता बढ़ती है और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होती है.
उन्होंने यह भी कहा कि आज महिलाएं केवल घर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि प्रशासनिक और आर्थिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं और आने वाले नेतृत्व के लिए प्रेरणा बन रही हैं. उन्होंने लखपति दीदियों के साहस और दृढ़ता की सराहना की और कहा कि जल्द ही वे करोड़पति दीदियों के रूप में सामने आएंगी.
छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में काफी विकास हुआ है. पहले यहां पानी, बिजली और आधारभूत सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब यह राज्य पूरे देश के लिए बिजली उत्पादन करता है और स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण सुधार हुआ है. उन्होंने नक्सल समस्या के समाधान में Prime Minister, गृह मंत्री, राज्य Government और सुरक्षा बलों के सहयोग की भी प्रशंसा की.
उपPresident ने महिलाओं की मेहनत और समर्पण को क्रिकेट टीम की हालिया विश्व कप जीत से जोड़ते हुए कहा कि महिलाओं का साहस और संघर्ष समाज और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के गठन में पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की दृष्टि को भी याद किया और गर्व व्यक्त किया कि उन्होंने सांसद के रूप में उस बिल का समर्थन किया था.
उपPresident ने नए पांच मंजिला उदयचल स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन भी किया और इसके दृष्टि और काम की सराहना की. उन्होंने नेत्र ज्योति अभियान, आयुष्मान भारत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी स्वास्थ्य पहलों की भी तारीफ की, जो देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रही हैं.
इसके अलावा उपPresident ने नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम की शानदार प्रदर्शनी भी देखी. इस प्रदर्शन ने उत्साह और देशभक्ति की भावना को बढ़ाया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
–
पीआईएम/डीकेपी
You may also like

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने दिया इस्तीफा, तीन अधिकारी डीजीपी के पद के रेस में

झारखंड में छह वर्षों से ठप है विकास कार्य : आदित्य

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया




