गुरुग्राम, 27 सितंबर . Haryana के गुरुग्राम में तड़के भीषण हादसा हो गया. एक बेकाबू थार डिवाइडर से जा टकराई, जिससे 5 युवकों की मौत हो गई. Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भीषण हादसा Saturday सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम के झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुआ. यूपी नंबर प्लेट की ब्लैक थार दिल्ली से jaipur की ओर जा रही थी. दिल्ली-jaipur हाईवे पर ओवरस्पीड होने के कारण थार बेकाबू हो गई और साइड पर एग्जिट 9 के डिवाइडर से जा टकराई.
डिवाइडर से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि थार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. थार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की Police आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. Police ने मृतकों और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
बता दें कि पिछले दिनों Rajasthan के टोंक में नेशनल हाईवे 148डी पर तारण गांव के पास रोडवेज की एक बस गहरे गड्ढे में पलट गई थी. रोडवेज की बस सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ आ रही थी. इस दौरान ओवरटेक और तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घायलों में कई को सिर और हड्डियों में गंभीर चोटें आईं, जबकि कुछ को हल्की चोटें लगीं. कोतवाली थाना प्रभारी भंवर लाल ने बताया कि हादसे में 25 लोग घायल हुए. बस सवाई माधोपुर से jaipur जा रही थी. यात्रियों ने बताया कि हाईवे पर बस का नियंत्रण खो गया था, जिसके चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में करीब 48 लोग सवार थे. यह jaipur की तरफ जा रही थी.
–
डीकेपी/
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन