New Delhi, 16 अक्टूबर . श्रीलंका की Prime Minister हरिनी अमरसूर्या पहली बार दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर Thursday को India पहुंचीं. श्रीलंका में Prime Minister का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली India यात्रा है.
श्रीलंकाई पीएम अमरसूर्या 18 अक्टूबर तक India में रहेंगी. इस दौरान वह वरिष्ठ Political नेताओं से मिलकर प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा करेंगी.
अपनी यात्रा के दौरान, श्रीलंकाई Prime Minister New Delhi में एनडीटीवी और चिंतन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में भी शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में वह मुख्य भाषण देंगी.
बता दें कि पीएम अमरसूर्या श्रीलंका के पास ही शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में वह शिक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और नीति आयोग का दौरा करेंगी.
अमरसूर्या दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज की स्टूडेंट रह चुकी हैं. ऐसे में वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज का भी दौरा करेंगी.
कॉलेज में उनके स्वागत में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे 16 एनसीसी कैडेटों द्वारा औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शुरू होंगे. बाद में कॉलेज के लॉन में प्रतीकात्मक वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा. इसके बाद सांगानेरिया ऑडिटोरियम में छात्रों द्वारा उनके लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
इसके अलावा, श्रीलंकाई नेता दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह यात्रा India और श्रीलंका के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है और गहरी एवं बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाती है. यह India के ‘महासागर विज़न’ और उसकी ‘पड़ोसी पहले’ नीति से प्रेरित होकर मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी.”
–
केके/डीएससी
You may also like
बहन ने भागकर की लव मैरिज, सदमा बर्दाश्त न कर सका भाई… घर पर छोड़ा सुसाइड नोट, फिर दे दी जान
Vaibhav Suryavanshi: रणजी खेलने पर हर दिन मिलेंगे वैभव सूर्यवंशी को इतने रुपए, हो जाएंगे रातों रात मालामाल
वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच Virat Kohli ने कर दी ये पोस्ट, प्रशंसकों में मची हलचल
पश्चिम बंगाल में खांसी की सिरप बेचने वाली कंपनियों पर सख्ती, नई गाइडलाइंस जारी
विधुत करेंट लगने से मां-बेटी की मौत...