Mumbai , 4 नवंबर . Actress सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म ‘डबल एक्सएल’ के रिलीज को तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर Actress सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की यादों को ताजा किया.
Actress ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ का एक क्लिप शेयर किया, जिसमें दोनों बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों पर बात कर रही हैं और अपने करियर में आगे बढ़ने पर बातें करती हैं.
Actress ने कैप्शन में कुछ लिखने के बजाय तीन हार्ट इमोजी लगाए हैं.
सतराम रमाणी द्वारा निर्देशित फिल्म में सोनाक्षी, हुमा, महत राघवेंद्र और जहीर इकबाल मुख्य भूमिका में दिखे थे. इस फिल्म में क्रिकेटर शिखर धवन भी छोटे से रोल में नजर आए थे.
फिल्म में हुमा (राजश्री त्रिवेदी) और सोनाक्षी (सायरा खन्ना) ने ऐसी लड़कियों का किरदार निभाया है, जिन्हें अपने भारी वजन की वजह से करियर में आगे बढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यहां तक कि सायरा के वजन की वजह से उसका बायफ्रेंड उसे धोखा तक देने लगता है. अपने जीवन में हताश और निराश राजश्री और सायरा की मुलाकात हो जाती है, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है.
Actress सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधरा’ है. फिल्म में सोनाक्षी के अलावा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे.
फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा मिलकर कर रहे हैं और इसके को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं, जबकि दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 5 नवंबर 2025 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत और गंगा स्नान, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री मोदी का तीन स्थानों पर स्वागत करेगी भाजपा महानगर टीम

दहेज के लिए विवाहिता पर अत्याचार, गर्भपात के बाद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती




