अगली ख़बर
Newszop

GST कटौती: Samsung और Sony सहित 75 इंच स्मार्ट TV अब 8 हजार रुपये तक सस्ते मिलेंगे

Send Push

नई दिल्ली, 04 सितंबर (Udaipur Kiran News). जीएसटी काउंसिल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्ट्रक्चर में अहम बदलाव किया है. अब सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% लागू होंगे, जबकि लग्जरी उत्पादों पर जीएसटी 40% ही रहेगा. खास बात यह है कि 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि 22 सितंबर के बाद बड़े टीवी खरीदने पर हजारों रुपये की बचत होगी.

75 इंच स्मार्ट टीवी पर नई कीमतें

Samsung Vivid Pro 75 inch Smart TV

  • मौजूदा कीमत: ₹1,05,990 (Flipkart पर लिस्टेड)

  • डिस्प्ले: 75 इंच Ultra HD (4K), 3840×2160 पिक्सल, Tizen OS

  • अभी 28% जीएसटी के साथ टैक्स ₹23,185 बनता है.

  • बेस प्राइस: ₹82,804.69

  • नई दर (18%) के बाद टैक्स ₹14,904.85 होगा.

  • नई कीमत: ₹97,709.54
    image यानी पहले से लगभग ₹8,281 तक सस्ता मिलेगा.

Sony Bravia 2 II 75 inch Google TV

  • कीमत: ₹1,26,990

  • डिस्प्ले: 75 इंच Ultra HD (4K), Google TV OS

  • जीएसटी कटौती के बाद कीमत में लगभग ₹9,900 तक की बचत होगी.

Thomson Phoenix 75 inch Smart TV

Acer Advanced I Series 75 inch Smart TV

Blaupunkt 75 inch Smart TV

  • कीमत: ₹69,999

  • डिस्प्ले: 75 इंच QLED Ultra HD (4K)

  • गूगल टीवी आधारित, डॉल्बी विजन और एटम्स सपोर्ट

ग्राहकों के लिए फायदा

अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 22 सितंबर के बाद खरीदारी करना बेहतर रहेगा. GST दरों में कमी का सबसे बड़ा फायदा प्रीमियम और बड़े आकार के स्मार्ट टीवी (75 इंच तक) पर मिलेगा. इससे Samsung, Sony, Thomson, Acer और Blaupunkt जैसे ब्रांड्स के टीवी अब पहले से काफी सस्ते मिलेंगे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें