पलामू, 30 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिले में एक युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी गई. Police ने इस मामले का खुलासा करते हुए Thursday को दो आरोपियों, रमेश कुमार यादव और मंदीप कुमार यादव, को गिरफ्तार किया है.
यह घटना पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र स्थित पोची गांव की है, जहां पंकज कुमार यादव नामक एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
पलामू की Police अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि 28 अक्टूबर को पोची गांव निवासी बाली यादव ने बेटे पंकज यादव के अपहरण का आरोप लगाते हुए गांव के ही रमेश कुमार यादव और उसके साथियों के खिलाफ First Information Report दर्ज कराई थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि अपहरणकर्ता उसके बेटे की हत्या कर सकते हैं. First Information Report के आधार पर Police ने तत्काल जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए Police ने एक विशेष टीम का गठन किया.
टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. रमेश कुमार यादव ने बताया कि उसका गांव की एक महिला से प्रेम संबंध था. एक दिन जब वह महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था, तब पंकज कुमार यादव ने उसे देख लिया. इस राज के उजागर होने के डर से उसने अपने चचेरे भाई मंदीप कुमार यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
छठ महापर्व के पहले अर्घ्य की शाम दोनों पंकज को बाइक पर बैठाकर पोची नहर के पास ले गए, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर पंकज का शव बरामद कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मृतक के पिता और आरोपी मंदीप कुमार यादव के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. यह रंजिश भी हत्या की एक वजह हो सकती है. Police ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

साइप्रस के विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए तुर्की पर साधा निशाना...जयशंकर ने साइप्रस को बताया भरोसेमंद दोस्त

ब्लड डोनेशन को जन आंदोलन का दें रूप : स्वास्थ्य सचिव

खाटूधाम के लिए चार नवंबर को भक्तों का जत्था होगा रवाना

पवन सिंह का नया गाना 'जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' चुनावी माहौल में मचाएगा धमाल!

अनन्या पांडे के जन्मदिन पर कार्तिक आर्यन ने दिया खास सरप्राइज, जानें क्या हुआ!




