Mumbai , 29 सितंबर . India ने ‘एशिया कप 2025’ के खिताबी मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे के कोच सतीश सामंत बेहद खुश हैं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में नाबाद 69 रन बनाने वाले तिलक वर्मा को ‘भविष्य का विराट कोहली’ बताया है.
सतीश सामंत ने से कहा, “मैच के दौरान पलड़ा कभी भारत, तो कभी Pakistan के पक्ष में था, लेकिन India ने तजुर्बे के साथ इस मुकाबले को जीता. Dubai के मैदान पर 147 रन का लक्ष्य इतना भी आसान नहीं था. Pakistanी टीम जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रही थी, उसे देखकर लग रहा था कि टीम 190 रन तक पहुंच सकती है, लेकिन कुलदीप यादव ने शानदार ओवर के साथ India की मैच में वापसी करा दी.”
उन्होंने कहा, “मैं सूर्यकुमार यादव से उम्मीद कर रहा था, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में India को जीत दिलाई. उन्होंने शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारी की. तिलक वर्मा को ‘भविष्य का विराट कोहली’ कहा जा सकता है.”
इस ऐतिहासिक मुकाबले में शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली. कोच ने कहा, “शिवम दुबे ने भी अपने गेम को बदला. उन्होंने रन दौड़ने पर भी फोकस किया. बल्लेबाजी में जल्दबाजी नहीं दिखाई. मुझे लगता है कि अगले 10 वर्षों के लिए India का मिडिल ऑर्डर सुरक्षित हाथों में है.”
Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में Pakistanी टीम को 19.1 ओवरों में 146 रन पर समेटने के बाद India ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए. टीम इंडिया ने एशिया कप के इस संस्करण में Pakistan के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है.
–
आरएसजी
You may also like
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई
इजरायल का बड़ा खुलासा, विदेश में हमास के दूतावासों के रूप में कार्य करता है पीसीपीए
30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम
Asia Cup में जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले कुलदीप यादव, दलीप ट्रॉफी ने लय दिलाई