रुद्रप्रयाग, 10 अक्टूबर . उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने Friday को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों, आपदा प्रबंधन, जिला योजना की प्रगति और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
बैठक में प्रभारी सचिव ने मानसून काल के दौरान हुई आपदाओं से हुए नुकसान और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक बजट की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित विभागों से शासन स्तर पर लंबित मामलों का ब्योरा मांगा और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बैठक में जिलाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई. राजेश कुमार ने बताया कि हर दौरे में वह विभागीय योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हैं. उन्होंने शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसी क्रम में प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में मरीजों से उपचार और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में स्थापित मशीनों की कार्यप्रणाली की जांच की गई, जिसमें वर्ल्ड बैंक के सहयोग से स्थापित सीटी स्कैन मशीन भी शामिल थी.
राजेश कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन में पहले आई तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है और यह अब पूरी तरह संचालित है.
मीडिया से बातचीत में प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आपदा प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की प्रगति संतोषजनक है, लेकिन कुछ मामलों में और तेजी लाने की जरूरत है.
उन्होंने यह भी बताया कि फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट द्वारा राज्यभर में प्रतिबंधित दवाओं और बिना पर्ची के बिकने वाले सिरपों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
प्रभारी सचिव ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए शासन स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा.
जिलाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारियों ने प्रभारी सचिव को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और लंबित कार्यों के लिए बजट और स्वीकृति की मांग की. राजेश कुमार ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए.
–
एकेएस/पीएसके
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP