वाशिंगटन, 26 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने कनाडा पर आरोप लगाया है कि उसने पूर्व अमेरिकी President रोनाल्ड रीगन के भाषण को लेकर एक “भ्रामक विज्ञापन” चलाया है.
ट्रंप ने Saturday देर रात अपने social media मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “उन्हें यह विज्ञापन तुरंत हटा लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे वर्ल्ड सीरीज के दौरान प्रसारित किया, जबकि वे जानते थे कि यह झूठा है. तथ्यों को गलत दिखाने और शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण, मैं कनाडा पर पहले से लगाए गए टैरिफ में 10 प्रतिशत की और वृद्धि कर रहा हूं.”
ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि कनाडा, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court ) के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. कोर्ट इस समय ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्कों से जुड़े कानूनी मामलों की सुनवाई कर रहा है.
ट्रंप ने लिखा, “यह पूरा झूठ इसलिए फैलाया गया ताकि कनाडा को उम्मीद रहे कि अमेरिका का Supreme court उन्हें टैरिफ मामले में बचा लेगा, जबकि उन्होंने लंबे समय से इन शुल्कों का इस्तेमाल अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए किया है.”
Thursday को ट्रंप के विरोध के बाद, ओंटारियो के Prime Minister डग फोर्ड ने कहा कि वह Monday से टैरिफ-विरोधी विज्ञापन का प्रसारण रोक देंगे ताकि “व्यापार वार्ता फिर से शुरू हो सके”.
कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी ने Friday को ज़ोर देकर कहा कि उनकी Government अमेरिका के साथ “रचनात्मक बातचीत” जारी रखने के लिए तैयार है, जबकि अमेरिकी President ने दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता को अचानक समाप्त करने की घोषणा की थी.
कार्नी ने कहा, “हम महीनों से यह बात दोहरा रहे हैं कि हमें यह समझना चाहिए कि कौन-सी चीजें हमारे नियंत्रण में हैं और कौन-सी नहीं. हम अमेरिका की व्यापार नीति को नियंत्रित नहीं कर सकते. हम जानते हैं कि यह नीति 1980, 1990 और 2000 के दशक से बिल्कुल बदल चुकी है.”
कार्नी ने कहा कि कनाडा के वार्ताकार अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत में “काफी प्रगति” कर रहे हैं, खासकर स्टील, एल्युमीनियम और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में. उन्होंने कहा, “हम अपने अमेरिकी साथियों के साथ रचनात्मक चर्चा कर रहे थे. जब भी अमेरिका फिर से बातचीत के लिए तैयार होगा, हम उस प्रगति को आगे बढ़ाने को तैयार हैं.”
ट्रंप ने Thursday देर रात घोषणा की थी कि वह कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं खत्म कर रहे हैं. यह घोषणा उस वीडियो विज्ञापन के बाद आई, जिसमें पूर्व President रोनाल्ड रीगन का एक पुराना भाषण दिखाया गया था. इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी President रोनाल्ड रीगन द्वारा टैरिफ की आलोचना करते हुए पुराने फुटेज दिखाए गए थे, जिसे ट्रंप ने “फर्जी” बताया था.
उन्होंने लिखा, “टैरिफ अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी हैं. कनाडा के गलत व्यवहार को देखते हुए, कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तुरंत समाप्त की जाती हैं.”
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने कहा, “President कनाडा से बहुत निराश हैं, और यह जायज भी है. कनाडा के साथ बातचीत करना काफी मुश्किल रहा है.”
यह नया विवाद अमेरिका और कनाडा के बीच दुनिया के सबसे बड़े द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों में से एक में नई अनिश्चितता जोड़ रहा है. ट्रंप पहले ही कनाडा के कुछ निर्यातों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगा चुके हैं और कई बार यह भी कह चुके हैं कि “कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए.”
–
एएस/
You may also like

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना व्रत का फल रहेगा अधूरा!




