रायपुर, 8 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने Saturday को Chief Minister विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सीएमओ ने दी.
छत्तीसगढ़ सीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister निवास कार्यालय, रायपुर में सौजन्य भेंट की और Chief Minister साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया.
उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister विष्णुदेव साय ने उपGovernor मनोज सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सीएम और एलजी की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.
बता दें कि इससे पहले उपGovernor मनोज सिन्हा ने जम्मू जिले के मढ़ उप-मंडल में वार्षिक झिड़ी मेले का उद्घाटन करते हुए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि तेज आर्थिक विकास के लिए सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण अत्यंत जरूरी है. उपGovernor ने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं, कलाओं, शिल्पों और रीति-रिवाजों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम और कौशल विकास में सक्रिय भागीदारी एक माध्यम बन सकती है.
–
डीकेपी/
You may also like

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

1983 से क्यों बड़ी है 2025 की वर्ल्ड कप जीत? सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने के लिए महिला खिलाड़ियों ने लड़ी लंबी लड़ाई

बदल रहा है स्कूल सिस्टम! कक्षा 3 से शुरू होगी AI की पढ़ाई, CBSE के ड्राफ्ट पर काम कर रही NCERT की स्पेशल टीम

रिलायंस, टीसीएस... टॉप 10 कंपनियों को ₹88,635 करोड़ का फटका, सरकारी कंपनियों ने मारी बाजी




