New Delhi, 16 अक्टूबर . रेलवे ने कंबलों को लेकर यात्रियों की शिकायतों को दूर करने के लिए बड़ा फैसला किया है. अब ट्रेनों में यात्रियों को कंबल के साथ कवर भी मिलेंगे. फिलहाल इसे पायलट आधार पर शुरू किया गया है. यह जानकारी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से Thursday को दी गई.
मीडिया से बातचीत करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे रेलवे सिस्टम में कंबल का उपयोग वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन हमारे यात्रियों के मन में हमेशा एक संशय रहता था. उस संशय को दूर करने के लिए आज एक नई पहल की गई है, जिसके तहत अब ट्रेनों में कंबल के साथ कवर भी दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इसे पायलट आधार पर शुरू किया गया है, जिसके तहत केवल jaipur से चलने वाली एक गाड़ी में यात्रियों को कंबल के साथ कवर भी दिए गए हैं. पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों के आधार पर ही इस पहल को अन्य ट्रेनों में आगे बढ़ाया जाएगा.
Union Minister ने आगे कहा कि छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी सुविधाएं बढ़ी हैं. प्लेटफार्म की हाइट, उसकी लेंथ, प्लेटफार्म पर कवर आदि को लेकर काम किया गया है. पैसेंजर्स की इन्फॉर्मेशन के लिए साइन बोर्ड लग रहे हैं. Rajasthan के करीब 65 स्टेशनों पर यह सब चीजें लगी हैं.
इसके अतिरिक्त, नई वंदे India स्लीपर में अपर बर्थ काफी आरामदायक होगा और सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से इस तक पहुंच पाएंगे.
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए काइनेट में वंदे India प्रोजेक्ट के निदेशक निशुंक गर्ग ने बताया कि आमतौर यात्रियों के मन में धारणा होती है कि अपर बर्थ आरामदायक नहीं होता है और इस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए, हमने नई वंदे India स्लीपर को डिजाइन किया है.
उन्होंने आगे बताया कि इसमें अपर बर्थ तक पहुंचने वाली सीढ़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह आरामदायक हो.
–
एबीएस/
You may also like
भारतीय कंपनियां ब्राजील में आगामी अपतटीय तेल खोज में भाग लेंगी : हरदीप पुरी
रियलिटी शो Rise and Fall के विजेता बने अर्जुन बिजलानी, मिली इतनी मोटी राशि
Diwali 2025: इन राशियों को बेहद पसंद करती हैं मां लक्ष्मी, दिवाली पर धनवान बनेंगे ये लोग, जान लें
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की` गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
Health Tips: पटाखों की धुआं से होता हैं आखों को नुकसान, इस तरह से रखें खुद का ध्यान