जम्मू, 2 अक्टूबर . जम्मू में दशहरा के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विजयादशमी, गांधी जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज India का भविष्य बेहद सुरक्षित और सशक्त हाथों में है.
उन्होंने कहा कि विजयादशमी सिर्फ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व नहीं, बल्कि साहस और सत्य का उत्सव भी है. वर्तमान परिस्थितियां, जिनसे India सफलतापूर्वक गुजर रहा है, वह सिर्फ और सिर्फ Prime Minister मोदी के नेतृत्व का परिणाम हैं.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सैन्य अभियान के माध्यम से India ने न केवल अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया बल्कि विश्व पटल पर यह सिद्ध कर दिया कि India अब केवल बोलता नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई भी करता है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि India की कूटनीति और सैन्य शक्ति ने यह प्रमाणित किया है कि हमारे वीर जवान सीमा पर डटे रहते हैं, ताकि देश के नागरिक सुरक्षित और निडर होकर अपने त्योहार मना सकें. उन्होंने कहा कि आज देश जिस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, वह पहले संभव नहीं था.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की धरती पर खड़े होकर विजयादशमी के उपलक्ष्य में यह कहना गर्व का विषय है कि यही वह भूमि है, जहां कभी राष्ट्रवाद की ज्वाला प्रज्वलित हुई थी. वर्षों पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहां खड़े होकर राष्ट्रवाद की अलख जगाई थी और यहीं पर उन्होंने अपना बलिदान देकर हमें आदर्श का मार्ग दिखाया.
उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग, जो कहा करते थे कि अगर अनुच्छेद 370 हटाया गया तो खून की नदियां बहेंगी, आज वही लोग India का तिरंगा और भाजपा का झंडा दोनों थामे खड़े हैं. यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि देश में आज एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाला नेतृत्व है, जो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. जो कभी हमारे संकल्प को चुनौती देते थे, वे अब अपने आपको संभालने की स्थिति में भी नहीं हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर