खंडवा, 3 अक्टूबर . Madhya Pradesh कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी Friday को खंडवा जिले के जामली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. जीतू पटवारी ने घटना के लिए प्रशासन और Government की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “वर्षों से ग्रामीण बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और Government ने अनदेखी की. सड़क निर्माण में लापरवाही और अव्यवस्था ही दुखद हादसे का कारण बनी.”
उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “11 लोगों की जान जाने के बाद अब सड़क बन रही है, यह Government और सिस्टम की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.
उन्होंने कहा, “इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हम हर कदम पर उनका साथ देंगे.” उन्होंने Chief Minister मोहन यादव से अपील की कि मृतकों के परिजनों को तत्काल एक करोड़ रुपए की राहत राशि दी जाए.
बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में Thursday को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम की ओर जा रही थी, जिसमें 30 से 35 ग्रामीण सवार थे. अचानक हादसा हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 11 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में चंदा (8), आयुष (9), रेवसिंग (13), दिनेश (13), उर्मिला (15), शर्मिला (15), किरण (16), संगीता (16), आरती (18), गणेश (20) और पाटलीबाई (25) शामिल हैं.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे