ग्वालियर, 6 नवंबर . Madhya Pradesh के उपनगर ग्वालियर में Police ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी और इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिंकू कमरिया को Police ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, Police ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिंकू कमरिया को उत्तर प्रदेश-Madhya Pradesh बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. रिंकू के साथ एक काली स्कॉर्पियो कार में तीन युवक और मौजूद थे, जिन्हें Police ने हिरासत में लेकर वाहन भी जब्त कर लिया है.
Police सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में रिंकू को बिना किसी मुठभेड़ के गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद Police ने उसे घटनास्थल तक पैदल ले जाकर सीन-रीक्रिएशन कराया. इस दौरान लंगड़ाते और नजरें झुकाए बदमाश को देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध के खिलाफ समाज को एकजुट होकर Police का साथ देना चाहिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति में Police जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी.
Police के अनुसार Sunday रात रिंकू कमरिया की गैंग ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इस घटना में दो युवक विजय गौड़ और हाकिम पाल घायल हुए थे. बदमाशों ने करीब तीन दर्जन से अधिक राउंड फायर किए, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. वारदात के बाद Police ने रिंकू कमरिया समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
ग्वालियर एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था, मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपी अभी फरार हैं पर Police ने गैंग के सरगना की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒




