प्रयागराज, 11 अगस्त . केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तिरंगा झंडा का निर्माण कर आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है.
इस साल भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में महिला सशक्तीकरण की गूंज सुनाई दे रही है. प्रयागराज स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने हाथों से तिरंगे झंडे को तैयार कर रही हैं. इन झंडों को प्रयागराज के हर घर में फहराया जाएगा, जिससे ये महिलाएं न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि देशभक्ति के इस महापर्व में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
समूह की महिलाओं का कहना है कि आज समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के साथ ही देश सेवा का सौभाग्य मिला. महिलाओं का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने के साथ एक अलग पहचान बनी है. इसके लिए महिलाओं ने केंद्र सरकार का आभार जताया है.
समूह से जुड़ी महिला सपना ने से बातचीत में बताया कि हम स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं. हमें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत झंडा बनाने का काम मिला है. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं घर से काम कर रही हैं, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और परिवार का सहारा भी बन रही हैं.
समूह से जुड़ी महिला ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सरकार की तरफ से झंडा बनाने का काम मिला है. तिरंगे का निर्माण होने के बाद यह हर क्षेत्र में बांटा जाएगा. इस अभियान के तहत महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. पहले महिलाएं घर में गृहिणी थीं और पैसों की कमी रहती थी.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।