अयोध्या, 28 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जाएगा. यूपी उन राज्यों में से एक है, जहां चुनाव आयोग ने एसआईआर कराने का ऐलान किया है. आयोग के ऐलान पर Samajwadi Party (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक भी मतदाता का नाम सूची से नहीं छूटना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रदेश के सभी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए. पूरी चौकसी और निगरानी रखते हुए हर व्यक्ति को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए.
से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसमें सभी को वोट देने का अधिकार है. दुनिया में इससे बड़ा और कीमती अधिकार कोई नहीं. उन्होंने कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी मतदाता Government या किसी के दबाव में सूची से बाहर न रहे. मतदाता सूची में सभी का नाम अवश्य शामिल हो.
बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के पार्टी नेताओं से फोन पर संपर्क हुआ है. मैंने कहा कि मेरी सभाएं कहां होंगी, कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, यह बताएं. मैं अपनी बात रख सकता हूं. 1 नवंबर को बिहार जाऊंगा और 5 नवंबर तक रहूंगा.
वहीं जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि अभी तो जो दिख रहा है कि हम लोगों ने एसआईआर का शुरू से विरोध किया है और एसआईआर की लिस्ट में अभी Jharkhand नहीं है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये Government कभी भी तानाशाही फैसले ले सकती है और इसके जरिए वह अपने Political हितों की पूर्ति करना चाहती है. Government एसआईआर के जरिए चुनाव को एक टूल के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में एसआईआर होने वाला है, वहां के Political दलों को सचेत होने की आवश्यकता है जिससे किसी को भी वोट के अधिकार से वंचित न रखा जाए.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

29 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : करियर में सफलता और आर्थिक लाभ के योग, अटका धन मिलेगा

Artificial rain in delhi: नहीं बरसे बदरा... दिल्ली में कृत्रिम बारिश का ट्रायल फेल? IIT कानपुर के डायरेक्टर ने बताई वजह

भारत के इशारे पर... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

29 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : धन लाभ का प्रबल संभावना, आमदनी में जबरदस्त उछाल

29 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : करियर में सतर्कता बरतनी होगी, केसर का तिलक लगाएं




