भुवनेश्वर, 3 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के हालिया बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे “मूर्खतापूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया है.
संजय राउत की टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुजीत कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक Political विमर्श में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों का कोई स्थान नहीं है.
उन्होंने इस तरह के बयानों को विपक्ष की हताशा का प्रतीक बताया और रचनात्मक राजनीति पर ध्यान देने की सलाह दी.
सुजीत कुमार ने कहा, “संजय राउत का बयान न केवल मूर्खतापूर्ण है, बल्कि यह एक वरिष्ठ नेता के स्तर से कहीं नीचे है. जनता ने हमेशा ऐसे बयानों का माकूल जवाब दिया है. लोकतंत्र में स्वस्थ और तथ्यपरक बहस की जरूरत है, न कि ऐसी गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों की.”
उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से Political विमर्श का स्तर गिरता है और जनता के बीच गलत संदेश जाता है. आजादी के बाद से India ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है. मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वो अपमानजनक और अनुचित टिप्पणियों के बजाय रचनात्मक सुझावों के साथ सामने आएं.
सुजीत कुमार ने कहा, “ऐसे बयान निंदनीय हैं और यह केवल विपक्ष की हताशा को दर्शाते हैं. अगर विपक्ष को देश की प्रगति में योगदान देना है, तो उसे सकारात्मक और रचनात्मक राजनीति पर ध्यान देना चाहिए. India की जनता ऐसी नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करती और वह विकास और प्रगति के पक्ष में मतदान करती है.”
सुजीत कुमार ने कहा कि भाजपा रचनात्मक आलोचना का स्वागत करती है, लेकिन व्यक्तिगत या अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं सभी Political दलों से आग्रह करता हूं कि वे देशहित में एकजुट होकर सकारात्मक दिशा में काम करें.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
लंदन स्पिरिट से हुई जस्टिन लैंगर की छुट्टी, RCB को चैंपियन बनाने वाला कोच हुआ टीम में शामिल
Bihar Police SI Recruitment 2025: Apply for 1,799 Positions
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का कार्यक्रम घोषित, 16 दिसंबर को चढ़ेगा झंडा
दांतन के खंडरुई गांव में गिरी बिजली, दो लोगों की जान बाल-बाल बची
Delhi में महिलाओं को इन जगहों पर` फ्री मिलती है शराब रात का माहौल रहता है बेहद रंगीन