झज्जर, 19 सितंबर . दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार Haryana के बेटे आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर शानदार जीत दर्ज की है. एबीवीपी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते हुए उन्होंने एनएसयूआई की प्रत्याशी जोशलीन को भारी मतों के अंतर से पराजित किया.
आर्यन की इस जीत ने न केवल दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों में उत्साह भर दिया है, बल्कि उनके गृहनगर बहादुरगढ़ में भी जश्न का माहौल है. आर्यन मान Haryana के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं, और उनकी जीत के बाद बहादुरगढ़ की गलियों में ढोल-नगाड़ों की थाप गूंज उठी. लोगों ने लाल चौक पर पटाखे जलाए और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यन मान दिल्ली यूनिवर्सिटी में Haryana के छात्रों की आवाज बुलंद करेंगे. उनको उम्मीद है कि आर्यन छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को हल करने, कैरियर अवसर बढ़ाने और छात्र-हित से जुड़े मुद्दों को उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे. बहादुरगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवि खत्री भी जश्न में शामिल हुए और उन्होंने आर्यन की जीत पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया.
आर्यन मान की शैक्षणिक यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं. उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता ने छात्रों का विश्वास जीता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में Haryana के छात्रों की संख्या काफी अधिक है और खासकर बहादुरगढ़ से हजारों छात्र यहां शिक्षा प्राप्त करने आते हैं. यही कारण है कि छात्र संघ चुनावों में Haryana के छात्र निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
आर्यन मान को न केवल बहादुरगढ़ और Haryana के छात्रों का समर्थन मिला, बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, Rajasthan और अन्य राज्यों के छात्रों ने भी उन्हें भरपूर समर्थन दिया. यही व्यापक समर्थन उनकी जीत की बड़ी वजह बना. इस बार के चुनाव परिणाम में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी मजबूती साबित की, जबकि एनएसयूआई को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा.
जीत के बाद एबीवीपी के तीनों विजयी प्रत्याशी पारंपरिक तरीके से जुलूस निकालते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी पहुंचे. वहां उन्होंने विवेकानंद मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी जीत को छात्रों को समर्पित किया और छात्रों के बीच जीत का जश्न मनाया.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
सौरव गांगुली का वो अटल विश्वास जिसके दम पर रोहित शर्मा को भारत की कप्तानी मिली, फिर कैसे एक गलती भारी पड़ी?
2025 खत्म होने से पहले इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आपको चौंका देगी
VIDEO: जसप्रीत बुमराह का खतरनाक बाउंसर लगा सीधे हेलमेट पर, वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ एलीक अथनाज़ के उड़ गए होश
व्हेल मछली की उल्टी ने बदल दी` किस्मत गरीब मछुआरे रातोंरात बने करोड़पति – लगी 11 करोड़ की लॉटरी
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकतरफा बलपूर्वक उपायों पर अंकुश लगाने का चीन का आह्वान