बैतूल, 4 अक्टूबर . मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा कुमारी त्रिशा तावड़े ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 1200 में से 1187 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया. Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को New Delhi के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा को सम्मानित करते हुए उनकी सफलता की सराहना की.
इस अवसर पर Prime Minister ने युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम-सेतु (Prime Minister स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) सहित कई योजनाओं का शुभारंभ भी किया.
त्रिशा राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली मध्यप्रदेश की एकमात्र छात्रा हैं, जिसने बैतूल जिले और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
त्रिशा तावड़े का संबंध बैतूल के ग्राम भड़ूस के एक साधारण परिवार से है. उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं, जबकि मां सुशीला तावड़े गृहिणी हैं. उनकी बड़ी बहन एकता तावड़े भी इसी संस्थान की टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में अप्रेंटिसशिप कर रही हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी Government की सराहना की. उन्होंने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में किसानों ने उल्लेखनीय प्रगति की है. हमारी माताओं और बहनों ने भी उल्लेखनीय प्रगति की है. हमारे युवाओं के साथ-साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हमारे भाई-बहनों को उनके जीवन में सुधार लाने और उन्हें खुशियां प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक पटल पर भारतीय युवाओं की स्किल और काम करने की क्षमता का स्वागत हो रहा है. इसी वजह से India विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है. युवा शक्ति के माध्यम से ही 2047 का स्वर्णिम सपना विकसित India का साकार होने वाला है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
दार्जिलिंग तबाही के बीच ममता बनर्जी पर भाजपा का तीखा हमला, अमित मालवीय बोले– मृत्यु और विनाश का कोई असर नहीं उन पर
बच्चों के दिल पर गहरा असर डालने वाले शब्दों से बचें
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से` पहले ही Rahul-Tejashwi में दरार? जानिए वजह
Health Tips- खाली पेट कद्दू का सेवन होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके शानदार फायदे
Sleep Tips- समय पर सोने से स्वास्थ्य को मिलते हैं य फायदे, आइए जानते इनके बारे में