रोहतक, 14 अक्टूबर . Haryana आईपीएस अधिकारी सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आ गया है. असल में, एक और Police अधिकारी की आत्महत्या का मामला सामने आया है और उसने सुसाइड नोट में कथित तौर पर दिवंगत आईपीएस वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मृतक की पहचान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) संदीप लाठर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में ले लिया.
संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज में आईपीएस वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नोट में उन्होंने लिखा है कि पूरन कुमार एक भ्रष्ट अधिकारी हैं, जिनके खिलाफ कई ठोस सबूत मौजूद हैं. संदीप ने दावा किया कि पूरन कुमार के स्टाफ के खिलाफ चल रही वसूली की जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा था.
सुसाइड नोट में लिखा, “मैं इस दबाव को और सहन नहीं कर पाया. पूरन साहब ने मुझे फंसाने की साजिश रची थी.”
वीडियो मैसेज में भी संदीप ने अपनी बात दोहराई है, जो जांच एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
यह घटना आईपीएस वाई. पूरन कुमार केस में एक नया मोड़ ला रही है. पूरन कुमार पर वसूली, भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप हैं. 11 अक्टूबर को रोहतक में विशेष जांच टीम (एसआईटी) पहुंची थी, जो इसी मामले की तहकीकात कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, संदीप जांच के दौरान महत्वपूर्ण बयान देने वाले थे, लेकिन उनकी अचानक मौत ने पूरे केस को और जटिल बना दिया है. Police पूरे मामले की जांच में जुट गई है. Police ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह मामला आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार से जुड़े वसूली कांड से गहराई से संबंधित नजर आ रहा है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
एग्जिक्यूटिव MBA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं? फाइनेंशियल टाइम्स ने जारी कर दी रैंकिंग
प्रोजेक्ट सीबर्ड टू-कारवार नेवल बेस पर नौसेना प्रमुख ने नौसैनिकों को सौंपे नए परिसर
उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की सख्ती, नकली मावा-पनीर जब्त
मानव शरीर में अपेंडिक्स कैसे काम करता है? आयुर्वेद में लिखे हैं देखभाल के तरीके
भारत के स्वदेशी हथियारों की बढ़ती मांग: 'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रभाव