मालदा, 17 अक्टूबर . आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ किया जा रहा है.
इस दौरान स्टेशनों एवं आस-पास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा संबंधी संदेशों से अवगत कराने के लिए निरंतर जन-जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हंसडीहा-दुमका खंड एवं समीपवर्ती गांवों में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मध्य विद्यालय, पोड़ैयाहाट (बालक) में विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मवेशी दुर्घटना, मानव दुर्घटना, अलार्म चेन पुलिंग और ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं के खतरों के बारे में जागरूक किया गया.
छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण करना, स्टेशन परिसर या रेलवे ट्रैक के पास वीडियो/रील बनाना तथा चलती ट्रेन से चढ़ना या उतरना दंडनीय अपराध है और जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण है.
उन्हें सलाह दी गई कि रेल पटरी पार करते समय मोबाइल का उपयोग न करें, फुट ओवर ब्रिज पर बैठकर समय व्यतीत न करें और स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाएं.
इसी प्रकार के जन-जागरूकता अभियान बाराहाट, मंदार हिल एवं आसपास के गांवों में भी आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय निवासियों को उपरोक्त विषयों पर जानकारी दी गई. ये अभियान त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेलवे परिसरों में सुरक्षित एवं जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए हैं.
रेलवे सुरक्षा बल, मालदा मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत सतर्कता एवं सामुदायिक जनसंपर्क के माध्यम से पूर्णतः प्रतिबद्ध है.
–
एमएस/वीसी
You may also like
AUS vs IND 1st ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जान लीजिए कैसा रहा है ऑप्टस स्टेडियम की पिच का मिजाज़
तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत पर आईसीसी और बीसीसीआई के बयान, एसीबी ने भी रखी मांग
मानवाधिकार संगठन का दावा, 'बलूचिस्तान में पाकिस्तानी अधिकारियों की ज्यादती बढ़ी'
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड ने कसी कमर, डेविड सेकर को बनाया नया तेज गेंदबाजी कोच
रांची: ईडी ने नक्सली नेता दिनेश गोप और 19 अन्य के खिलाफ दर्ज की शिकायत, 20 करोड़ की अवैध कमाई का खुलासा