हैदराबाद, 14 सितंबर . तेलंगाना की ड्रग लॉ एनफोर्समेंट की एलीट एक्शन ग्रुप (ईगल) ने ड्रग्स कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को नशीली दवाओं की फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल किए जाने का पर्दाफाश किया है.
ईगल टीम ने Saturday को बोवेनपल्ली इलाके में स्थित मेधा हाई स्कूल पर छापा मारकर 3.5 किलो अल्प्राज़ोलम, 4.3 किलो अधपका अल्प्राज़ोलम, 21 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में कच्चा माल और निर्माण उपकरण जब्त किए. बरामद नकदी को Police ने सिर्फ दो दिन की बिक्री की कमाई बताया है.
कार्रवाई में Police ने स्कूल के डायरेक्टर और इस धंधे के मास्टरमाइंड मलेला जया प्रकाश गौड़ (39) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गौड़ महबूबनगर का निवासी है और पहले वहां ताड़ी की दुकान चलाता था. बाद में उसकी मुलाकात गुरुवा रेड्डी से हुई, जिसने उसे अल्प्राज़ोलम बनाने का फॉर्मूला दिया. गौड़ ने इसके लिए रेड्डी को 2 लाख रुपये भी चुकाए थे.
जांच में खुलासा हुआ कि गौड़ स्कूल की आड़ में करीब एक साल से इस गोरखधंधे को चला रहा था. स्कूल में करीब 130 बच्चे पढ़ते थे और यहां कक्षा 7 तक की पढ़ाई होती थी. इमारत के तहखाने में क्लासरूम थे, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर बैंक और पहली मंजिल का कुछ हिस्सा पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होता था. वहीं, भवन के पिछले हिस्से में उसने नशीले पदार्थ बनाने की यूनिट लगा रखी थी.
गौड़ तैयार माल को महबूबनगर जिले के बूथपुर और आसपास के ताड़ी डिपो में सप्लाई करता था, ताकि ताड़ी में मिलाकर उसे अधिक नशे वाला बनाया जा सके. इसी कड़ी में दो अन्य आरोपी ड्राइवर पी. उदय साई (23) और ट्रांसपोर्टर जी. मुरली साई को भी गिरफ्तार किया गया है.
ईगल अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन सप्लायरों का पता लगाया जा रहा है जो रसायन उपलब्ध करा रहे थे. गौरतलब है कि जुलाई में हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में ताड़ी में अल्प्राज़ोलम मिलाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी और 50 लोग बीमार पड़ गए थे.
–
डीएससी/
You may also like
ब्रिटिश पीएम के स्वागत में सजा सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन, विदेश मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
जिंदल लीडरशिप लेक्चर में बोले सचिन पायलट, 'मेट्रो शहरों से बाहर युवाओं में राजनीति को लेकर ज्यादा जुनून'
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था` शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
पहाड़ से आवाज आई, हम सीट के नीचे छिप गए… हिमाचल बस हादसे में दो बच्चों की कैसे बची जान, खुद बताया