विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News). तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की. सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार खेल की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी.
लगातार तीन हार झेल चुकी पटना ने इस जीत से वापसी की, जबकि लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पटना के लिए अयान लोचन ने 21 अंक जुटाकर मैच के हीरो बने. दूसरी ओर पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी, खासकर स्टार रेडर असलम इनामदार, पूरी तरह फ्लॉप रहे. अयान ने अकेले उन्हें छह बार आउट किया.
शुरुआत से ही पटना का दबदबा देखने को मिला. शुरुआती पांच मिनट में अयान ने लगातार अंक लेकर पल्टन को आलआउट कर दिया और स्कोर 10-3 कर दिया. हाफटाइम तक पटना 27-10 की मजबूत बढ़त बना चुका था.
दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की सख्ती ने पटना की बढ़त और मजबूत कर दी. हालांकि, अंतिम मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अयान के करियर के इस यादगार प्रदर्शन ने पटना पाइरेट्स को बड़ी जीत दिला दी.
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति