Patna, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में Thursday सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. राज्य के कई जिलों में लोग अपने मताधिकार का उपयोग पूरे उत्साह के साथ कर रहे हैं. इसी क्रम में Union Minister गिरिराज सिंह बाराहिया के इंटर-लेवल स्टेट-रन हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला.
गिरिराज सिंह ने मतदान के बाद से कहा कि इस बार एनडीए 121 सीटें जीतेगी और 2010 के चुनाव से भी अधिक सीटें हासिल करेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता का पूरा समर्थन एनडीए के साथ है और बिहार में मजबूत Government बनेगी.
Lok Sabha नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सेना से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सेना पर बयान देकर खुद को ही शर्मिंदा किया है. उन्हें इन मुद्दों की कोई समझ नहीं है. वे गरीबी को समझने के लिए ‘कलावती’ के घर जाते हैं, जबकि पीएम मोदी उसी वर्ग से उठकर आए हैं. फटे जूते पहनने वाला ही जानता है कि चलने में कैसी तकलीफ होती है. राहुल गांधी ऐसा बयान देकर समाज और सेना के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
वही, दूसरी ओर Patna के दीघा स्थित मिलर हाई स्कूल के मतदान केंद्र में मंत्री नितिन नवीन ने अपना वोट डाला. उन्होंने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.
मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में आएं और मतदान करें. मैंने अपने बूथ पर पहला वोट डाल दिया है, अब आप भी अपने बूथ पर पहला वोट डालें.”
मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोगों में काफी जोश देखा गया. Patna के एक मतदाता ने कहा, “ये सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम अपनी Government चुनें. आज वोट डालकर बहुत खुशी हुई.”
वहीं सीवान के एक अन्य मतदाता ने कहा कि वे महंगाई, स्वास्थ्य व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “20 साल से एक ही Government है. इस बार हम बदलाव चाहते हैं.”
राज्य भर में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग और Police लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
बिहार के कई इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे साफ है कि जनता लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह से हिस्सा ले रही है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

QUAD अब मर गया! चीन हर हाल में 2030 के बाद करेगा हमला, भारत के पास तैयारी के लिए सिर्फ 5 साल... एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

बुधवार को Box Office पर क्या हुआ! 'एक दीवाने...' और 'थामा' डाल-डाल पात-पात, 'कांतारा चैप्टर 1' में जान बाकी

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला




