तिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई . कांग्रेस पार्टी के भीतर बढ़ते तनाव के बीच, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. मुरलीधरन ने Sunday को घोषणा की कि शशि थरूर को अब तिरुवनंतपुरम में किसी भी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा, जब तक कि वह प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर अपना रुख नहीं बदलते.
उनकी टिप्पणियों ने थरूर और पार्टी के केरल नेतृत्व के बीच बढ़ते दरार को उजागर कर दिया है.
पत्रकारों से बात करते हुए, मुरलीधरन ने कहा, “जब तक वह (थरूर) अपना रुख नहीं बदलते, हम उन्हें तिरुवनंतपुरम में आयोजित किसी भी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करेंगे. वह हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उनके किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का सवाल ही नहीं उठता.”
वरिष्ठ नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद के आगामी मानसून सत्र में केंद्र सरकार से भिड़ने की तैयारी कर रही हैं.
सत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों पर सवाल-जवाब की उम्मीद है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत अमेरिका गए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले थरूर ने इससे पहले कोच्चि में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि राष्ट्रीय हित दलीय राजनीति से पहले आना चाहिए.
उन्होंने कहा, “हमें हमेशा देश को सर्वोपरि रखना चाहिए. राजनीतिक दल देशों को बेहतर बनाने के लिए होते हैं.”
हालांकि, मुरलीधरन सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को उनकी यह टिप्पणी रास नहीं आई है. मुरलीधरन ने हाल ही में थरूर की उस सर्वेक्षण को साझा करने के लिए आलोचना की थी, जिसमें उन्हें यूडीएफ का सबसे पसंदीदा Chief Minister पद का उम्मीदवार बताया गया था.
–
पीएके/एबीएम
The post केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन appeared first on indias news.
You may also like
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा`
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल`
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल`
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज, जान लें पूरा प्रोसेस`
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज`