गोरखपुर, 1 अक्टूबर . शारदीय नवरात्र की महानवमी पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने Wednesday को गोरखनाथ मंदिर में परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति अपनी गहन श्रद्धा प्रकट की.
गोरक्षपीठ की परंपरा का पालन करते हुए Chief Minister योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारे, उनका पूजन किया, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी और श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार अर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने बटुक पूजन भी संपन्न किया.
बटुक और कन्याओं ने अपने अनुभव को से खास बातचीत के दौरान साझा किया.
बटुक चिराग प्रताप ने को बताया कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने आया था. उनसे मुलाकात और आशीर्वाद लेने के बाद बहुत अच्छा लगा. जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, “तुम्हारा नाम क्या है?” मैंने अपना नाम बताया, उसके बाद महाराज जी ने पूछा कि क्या खाए हो.
वहीं, कन्या पूजन में आई कनिष्का अग्रवाल ने बताया कि मैं जब तीन साल की थी तब से यहां आती हूं. हर साल कुछ नया होता है, अलग तरह का अनुभव मिलता है. जब मैं छोटी थी तब सीएम योगी ने पैर धुलाए थे और कन्या के रूप में पूजन किया था. जब उनसे बातचीत होती है तो वह नई-नई चीजें बताते हैं. पूजन के दौरान बॉक्स और बॉटल देते हैं. सीएम योगी कन्या पूजन में खाना और पैसा भी देते हैं.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि के पुनीत अवसर पर आज गोरखपुर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. अखिल सृष्टि की आराध्या जगज्जननी मां दुर्गा की असीम कृपा से प्रदेश वासियों का जीवन सुख, समृद्धि, आरोग्यता और शांति से आलोकित हो, यही प्रार्थना है.”
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली