भुवनेश्वर, 8 अक्टूबर . Odisha के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने औपचारिक घोषणा करते हुए घासी राम माझी को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. माझी वर्तमान में नुआपाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं.
यह फैसला Odisha प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास और पार्टी की Political मामलों की समिति द्वारा सर्वसम्मति से भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर लिया गया. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस नाम की पुष्टि की.
नुआपड़ा विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन होने की वजह से इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट के लिए उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. इस पर 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं.
ओपीसीसी प्रमुख भक्त चरण दास पहले ही संकेत दे चुके थे कि माझी स्वाभाविक दावेदार हैं.
घासी राम माझी एक अनुभवी कांग्रेस नेता हैं. उन्होंने नुआपाड़ा सीट से तीन बार चुनाव लड़ा है. 2014 और 2019 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जबकि 2024 में टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और 50,941 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
भक्त चरण दास ने कहा, “पिछले चुनावों में मिले मजबूत जनसमर्थन को देखते हुए इस बार घासी राम माझी की जीत पूरी तरह संभव लग रही है.”
वहीं दूसरी ओर, बीजद और भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. दोनों दलों में मंथन जारी है.
दिलचस्प बात यह है कि नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कालाहांडी Lok Sabha सीट के अंतर्गत आता है, जिसका प्रतिनिधित्व कभी भक्त चरण दास संसद में कर चुके हैं. इससे कांग्रेस को शुरुआती चुनावी बढ़त मिलने का दावा किया जा रहा है.
भक्त चरण दास Monday से ही नुआपाड़ा में डेरा डाले हुए हैं और चार दिवसीय जमीनी समीक्षा में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन की रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी में नया जोश और आत्मविश्वास लौट आया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया