अगली ख़बर
Newszop

उड्डयन मंत्री नायडू ने मालदीव में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, मुइज्जू ने पीएम मोदी और भारत का जताया आभार

Send Push

माले, 10 नवंबर . India के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने Monday को मालदीव के President मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रेसिडेंट मुइज्जू ने India के Prime Minister Narendra Modi और India Government के प्रति उनके निरंतर, दीर्घकालिक और समर्थन के लिए आभार जताया.

मालदीव के President कार्यालय ने आभार जताते हुए कहा, “President ने मंत्री महोदय का स्वागत किया और Prime Minister Narendra Modi और India Government के प्रति उनके दीर्घकालिक और उदार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिसने मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने हनीमाधू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समय पर उद्घाटन, प्रगति और वैश्विक संपर्क को बढ़ाने में India की सहायता के लिए विशेष आभार व्यक्त किया.”

मालदीव प्रेसिडेंट ऑफिस की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया, “President मुइज्जू ने कहा कि India मालदीव के विकास एजेंडे में एक अटूट भागीदार बना हुआ है और उन्होंने दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के प्रति विश्वास व्यक्त किया ताकि चल रही विकास परियोजनाओं को बिना किसी देरी के पूरा और चालू किया जा सके.”

बयान में आगे कहा गया कि दोनों नेताओं की बैठक के समापन पर President मुइज्जू और नायडू दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने और दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम देने वाली पहलों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई.

बता दें, नागरिक उड्डयन मंत्री ने मालदीव की सीप्लेन सुविधाओं का भी दौरा किया. मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “समुद्री विमानों के सबसे बड़े बेड़े के संचालन में मालदीव का अनुभव India के लिए उपयोगी होगा.”

यात्रा के बाद, मालदीव के मंत्री मोहम्मद अमीन ने परिवहन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नायडू का स्वागत किया. भारतीय उच्चायोग ने कहा, “यह बैठक मालदीव और India के बीच मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों और निरंतर सहयोग के प्रति हमारे आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”

वहीं, India के उड्डयन मंत्री ने भी एक्स पर मालदीव यात्रा और कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मालदीव में पुनर्विकसित हनीमाधू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर मालदीव के President मुहम्मद मुइज्जू के साथ पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह ऐतिहासिक परियोजना भारत-मालदीव साझेदारी और बेहतर क्षेत्रीय संपर्क व विकास के हमारे साझा दृष्टिकोण में एक नया मील का पत्थर है.”

केके/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें