अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Send Push

जैसलमेर, 4 अक्टूबर . Rajasthan के जैसलमेर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में Saturday को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई.

बैठक के दौरान Union Minister शेखावत ने बैठक में जैसलमेर जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य Government की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं, अभियानों सहित लोक कल्याण एवं सामुदायिक विकास की योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

‎केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशा की बैठक में जनहितेषी मुद्दों, जन कल्याणकारी योजनाओं, मनरेगा, Prime Minister आवास योजना, स्वच्छ India मिशन, Prime Minister ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, कौशल योजनाएं, खनिज क्षेत्र विकास योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

‎‎वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि जैसलमेर में निर्धारित समयानुसार दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न जन समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की गई. मुख्य मुद्दा बिजली कनेक्शन से वंचित किसानों को जल्द से जल्द कनेक्शन दिलाने पर चर्चा की गई. संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसानों को कनेक्शन जल्द दिया जा सकें.

उन्होंने बताया कि बैठक में इसके साथ ही पेयजल की योजना जल जीवन मिशन की प्रोग्रेस रिपोर्ट्स पर भी चर्चा की गई. इस समस्या को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों कों निर्देशित किया गया और टेंडर प्रक्रिया में गति लाने के आदेश दिए गए. उन्होंने बताया कि दिशा कमेटी के अंतर्गत आने वाले तमाम मुद्दों सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई.

‎साथ ही सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि जैसलमेर में पर्यटन सीजन करीब है, उसको ध्यान में रखते हुए फ्लाइट्स कनेक्ट्विटी की शुरुआत हुई है. इसके अलावा शहर की साफ-सफाई के लिए नगर परिषद् अधिकारीयों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिहैं..

इस दौरान बैठक में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, Police अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, सीईओ जिला परिषद रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, पोकरण नगरपालिका के सभापति मपुरोहित,हित प्रधान पंचायत समिति सम तनसिंह सौढ़ा, फतेहगढ़ जनकसिंह, सांकड़ा भगवतसिंह तंवर, पंचायत समितियों के संबंधित विकास अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थितण उपस्थित रहे.

एसएस/पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें