New Delhi, 26 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने Friday को उन सभी भाजपा नेताओं, एंकरों और social media इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है जो फुंटसोग स्टैनज़िन को कांग्रेस पार्षद बताकर उसके लेह हिंसा में संलिप्त होने की बात कह रहे हैं.
पवन खेड़ा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “फुंटसोग स्टैनज़िन को कांग्रेस का पार्षद बताकर ये लोग हमारी पार्टी को न सिर्फ बदनाम कर रहे हैं, बल्कि समाज में अशांति पैदा करके लोगों के बीच में मतभेद भी पैदा कर रहे हैं. भाजपा के लोग लद्दाख के लोगों का साथ देने के बजाय आदतन उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग लद्दाख के आक्रोशित लोगों का सहारा लेकर अपने लिए Political संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. इससे पहले, 24 सितंबर को भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने भी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लेह हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया था.
इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, “लद्दाख में दंगा कर रहा यह व्यक्ति अपर लेह वार्ड का कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैनज़िन त्सेपाग है. उसे भीड़ को उकसाते और भाजपा कार्यालय तथा हिल काउंसिल को निशाना बनाकर की गई हिंसा में शामिल होते हुए साफ देखा जा सकता है. क्या राहुल गांधी इसी तरह की अशांति की कल्पना कर रहे हैं?”
लेह में हिंसा की शुरुआत 24 सितंबर को हुई. लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) की युवा विंग द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी (छात्र, भिक्षु और स्थानीय लोग) मार्च कर रहे थे.
सुबह से ही पत्थरबाजी, आगजनी और Police के साथ झड़पें शुरू हो गईं. दोपहर तक Police ने आंसू गैस, लाठीचार्ज और गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 4 लोग मारे गए और 60-80 से अधिक घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय, सीआरपीएफ वाहन और हिल काउंसिल भवन को आग लगा दी.
हिंसा उसी दिन शाम तक चली, लेकिन इसके बाद लेह में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया. 25 सितंबर को स्थिति नियंत्रित रही. 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. Friday को भी वहां तनाव बरकरार है, लेकिन कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं और सुरक्षा बल तैनात हैं.
अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर लेह हिंसा के बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!