चंडीगढ़, 11 नवंबर . Haryana Government ने अग्निवीरों के लिए एक बहुत ही बड़ा और सराहनीय फैसला लिया है. Government ने Tuesday को पूर्व अग्निवीरों को Governmentी नौकरियों में सीधी भर्ती के समय आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की है. पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में आयु सीमा में 5 साल तक की छूट देने का फैसला लिया गया है.
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सैन्य सेवा पूरी करने के बाद जब Haryana के निवासी अग्निवीर राज्य Government की नौकरियों के लिए आवेदन करेंगे, तो उन्हें ऊपरी आयु सीमा में राहत दी जाएगी.
Government के आदेश के मुताबिक, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के दौरान पूर्व अग्निवीरों को तीन साल की छूट दी जाएगी. वहीं, जो अग्निवीर पहले बैच के हैं, उन्हें पांच साल की आयु छूट का विशेष लाभ मिलेगा. इसका मतलब है कि जो जवान चार साल की सेवा पूरी करके लौट रहे हैं, उनके लिए Governmentी नौकरी के अवसर अब और बढ़ गए हैं.
यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि अग्निवीर योजना के तहत भर्ती किए गए जवान चार साल की सेवा के बाद वापस लौटते हैं और कई बार उनकी उम्र सामान्य भर्ती की सीमा से ऊपर चली जाती है. ऐसे में यह फैसला उन्हें दोबारा रोजगार पाने और समाज में अपनी नई भूमिका निभाने का सुनहरा मौका देगा.
यह आदेश Haryana के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों पर लागू होगा. Government ने निर्देश दिया है कि सभी विभाग इस फैसले को पूरी सख्ती और ईमानदारी से लागू करें ताकि किसी भी पात्र अग्निवीर को उसका अधिकार मिल सके.
गौरतलब है कि Haryana में अब तक कुल 7,228 अग्निवीर भर्ती हुए हैं. इनमें पहले बैच में 2,227, दूसरे बैच में 2,893 और तीसरे बैच में 2,108 अग्निवीर शामिल हैं. Government ने साफ कहा है कि पहले बैच के 2,227 अग्निवीरों को पांच साल की आयु छूट का लाभ दिया जाएगा.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

Utpanna Ekadashi 2025 : उपवास, पूजा और ध्यान से उत्पन्ना एकादशी करती है जीवन में नवचेतना का संचार

Lal kila Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान, फरीदाबाद मॉड्यूल के डॉक्टरों से कोई लेना देना नहीं

सांगली में डबल मर्डर से तनाव

रुपया नवंबर के अंत तक 88.5-89 प्रति डॉलर की रेंज में ट्रेड करता आएगा नजर

IND vs SA: टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल तोड़ेंगे रिकी पोंटिंग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!




