Patna, 2 नवंबर . बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले Prime Minister Narendra Modi बिहार दौरे पर हैं. एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की लोकप्रियता और बिहार से उनके गहरे रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि Prime Minister मोदी का बिहार से भावनात्मक जुड़ाव बेहद खास है. पीएम मोदी के दिल में बिहार है और बिहारियों के दिल में मोदी. यह रिश्ता बहुत गहरा है. आज Prime Minister का बिहार में शानदार स्वागत होगा.
Union Minister चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी की यात्रा को एनडीए के लिए बेहद फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, “जब भी Prime Minister आते हैं, हमारे गठबंधन को लाभ होता है. उनकी यात्राएं लोगों के उत्साह को बढ़ाती हैं और जनता के विश्वास को मजबूत करती हैं.”
चिराग ने आगे कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ही राज्य को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा सकती है. अगले पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. यह प्रदेश के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा.
उधर, नवादा में Prime Minister के आगमन को लेकर माहौल और भी उत्साहपूर्ण है. BJP MP विवेक ठाकुर ने बताया कि Prime Minister के चौथे नवादा दौरे को लेकर लोगों में खासा जोश है.
उन्होंने कहा, “पिछले चार दिनों से चक्रवात का असर होने के बावजूद सभी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मगध में देश के शीर्ष नेता का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.”
विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि Prime Minister की जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है. हर गांव से लोग Prime Minister मोदी को देखने आएंगे. यहां कोई जाति या समुदाय की बाधा नहीं है. मंच छोटा हो सकता है, लेकिन भीड़ बहुत बड़ी है.
बता दें कि बिहार के नवादा जिले में Prime Minister मोदी के दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

महिला विश्व कप में खूब बोला बल्ला, भारत के लिए 308 रन ठोके, फिर भी प्रतिका रावल को क्यों नहीं मिला मेडल?

Bigg Boss 19 Live: नैशनल टीवी पर मालती ने खोली अमल की पोल, कहा- तू कैमरे में कैसे झूठ बोल सकता है, बेवकूफ!

दामाद की मौत पर फूट-फूटकर रोई सास, बेटी के लिए मांगी मौत की सजा... लव अफेयर में दी जान

पंचायती राज विभाग और छह विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू, आरजीएसए के तहत 2026-27 में होगी क्रियान्वयन की शुरुआत

भारत ज्ञान साझा करने और सीखने की शक्ति दिखाता है : नोबेल फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक




