New Delhi, 11 नवंबर . India और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 44 मैच खेले गए हैं, जिसमें कई रिकॉर्ड्स टूटे और कई रिकॉर्ड्स बने. क्या आप उस इकलौते खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक ही टेस्ट सीरीज में 500 रन के आंकड़े को छुआ? यह एक भारतीय खिलाड़ी था.
यह कारनामा रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था. इस पूरी सीरीज में रोहित ने तीन मुकाबलों की चार पारियों में 132.25 की औसत के साथ 529 रन बनाए.
इस सीरीज में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार पारियां खेलीं, जिसमें 3 शतक लगाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से 62 चौके और 19 छक्के निकले.
सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 23 चौकों के साथ 176 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 149 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 10 चौके निकले. India ने मैच 203 रन से अपने नाम किया.
अगला मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें India ने सिर्फ एक ही पारी खेली. रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों में 1 चौके के साथ 14 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (254) और मयंक अग्रवाल (108) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला पारी और 137 रन से जीता था.
सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 212 रन बनाए. उन्होंने 255 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 28 चौके लगाए.
India ने यह इनिंग 497/9 के स्कोर पर घोषित की. मुकाबले को पारी और 202 रन से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like

RRB Group D Exam 2025: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पर आया कोर्ट का फैसला, अब कब होगा एग्जाम? देखें अपडेट

Utpanna Ekadashi 2025 : उपवास, पूजा और ध्यान से उत्पन्ना एकादशी करती है जीवन में नवचेतना का संचार

Lal kila Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान, फरीदाबाद मॉड्यूल के डॉक्टरों से कोई लेना देना नहीं

सांगली में डबल मर्डर से तनाव

रुपया नवंबर के अंत तक 88.5-89 प्रति डॉलर की रेंज में ट्रेड करता आएगा नजर




