Patna, 16 अक्टूबर . भोजपुरी Actor खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ Thursday को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए, जिससे पार्टी के बिहार चुनाव प्रचार में स्टार पावर का तड़का लग गया.
उनके औपचारिक रूप से शामिल होने से पहले ही, बिहार के Political गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंदा यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. ताजा घटनाक्रम से संकेत मिलता है कि राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे, न कि उनकी पत्नी. हालांकि यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि दोनों में से कौन चुनाव लड़ेगा.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दंपति का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने अपना चुनावी वादा दोहराते हुए कहा, “हमने जनता से वादा किया है कि 14 नवंबर के बाद, जब हम Government बनाएंगे, तो हम हर उस घर के एक सदस्य को Governmentी नौकरी देने का कानून बनाएंगे, जिसके पास Governmentी नौकरी नहीं है. हमने यह वादा किया है और इसे पूरा करेंगे.”
पार्टी सूत्रों के अनुसार, चंदा यादव का नाम उनके कागजातों की जांच के दौरान बिहार की मतदाता सूची से गायब पाया गया. एकमा (छपरा) के धनाडीह गांव की मूल निवासी, उनका नाम Mumbai की मतदाता सूची में दर्ज था.
परिणामस्वरूप, राजद ने अंतिम समय में उनकी जगह खेसारी लाल यादव को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. हालांकि उन्हें अभी तक पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि आवंटित होते ही वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, “हम तेजस्वी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. हम साथ मिलकर काम करेंगे और महागठबंधन के लिए पूरे बिहार में प्रचार करेंगे.”
बता दें कि भोजपुरी फिल्म जगत में अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले खेसारी लाल यादव छपरा के रहने वाले हैं. राजद को उम्मीद है कि युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं के बीच खेसारी की व्यापक लोकप्रियता उनके अभियान को गति देगी और नए समर्थकों को आकर्षित करेगी.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकत, कहा- यूपी में लगातार हो रहा दलितों का उत्पीड़न
कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस खिलाड़ी की वापसी
कौन हैं MP कैडर के IAS अरुण पिथोड़े, जिन्हें सीएक्यूएम में मिली अहम जिम्मेदारी, अभी केंद्र में ही कर रहे काम
पुरस्कार दे दे बाबा!
कौन है गोल्डी ढिल्लों, जो हाथ-पैर धोकर कपिल शर्मा के पीछे पड़ा, कनाडा में कॉमेडियन के कैफे पर फिर फायरिंग