Bhopal , 10 नवंबर . Madhya Pradesh के सोयाबीन किसानों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि किसानों को भावांतर योजना की राशि का भुगतान 13 नवंबर को किया जाएगा. राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि 13 नवंबर को देवास से किसानों के खातों में भावांतर योजना के अंतर्गत राशि वितरित की जाएगी. प्रदेश के अन्नदाताओं की सोयाबीन उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाने के लिए भावांतर योजना लागू की गई है.
प्रदेश में नौ लाख 36 हजार 352 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया है. भावांतर योजना के अंतर्गत जारी मॉडल रेट से किसानों में भारी उत्साह है. Chief Minister यादव ने कहा कि किसी कारणवश बिजली बिल नहीं भर पाने वाले 90 लाख से अधिक नागरिकों को समाधान योजना के अंतर्गत लाभ होगा. इस योजना में तीन माह या उससे अधिक समय से बिल बकाया रखने वाले घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत तक सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी.
उन्होंने मंत्रीगण से समाधान योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. सीएम यादव ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के समापन अवसर पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस भव्यता से मनाया जाएगा. इस अवसर पर जनजातीय नायकों पर केंद्रित प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी और विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और शिलान्यास भी होंगे.
जनजातीय गौरव दिवस पर जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बधाई देते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि टीम में छतरपुर जिले के घुवारा की तेज गेंदबाज क्रिकेटर क्रांति गौड ने देश-दुनिया में Madhya Pradesh का नाम रोशन किया है. क्रिकेटर क्रांति का भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जबलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

Delhi Blast: खून के छींटे, बिखरे शवों के कपड़े, चप्पलें... दिल्ली ब्लास्ट के बाद चांदनी चौक में पसर गया सन्नाटा

बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर 20 जिलों में सुबह सात बजे से शाम के 05 बजे तक होगा मतदान

लेस्बियन पार्टनर के साथ ऐसा प्रेम, महिला के गंद का कॉल रिकॉर्ड ने खोला राज….!

Govindganj Voting Live: चिराग की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और कांग्रेस के गप्पू राय में कड़ी टक्कर, जानिए वोटिंग का अपडेट

बेंगलुरु की परप्पना अग्रहरा जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट, मोबाइल-टीवी की सुविधा, सरकार ने दिए जांच के आदेश!




