चेन्नई, 15 अक्टूबर . शनमुगम मुथुसामी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डीजल’ 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि एक सच्ची घटना और उसके पीछे छिपे घोटाले की परतें खोलने की कोशिश भी है. फिल्म के निर्देशक शनमुगम मुथुसामी ने खुद बताया कि इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए उन्हें 10 साल का लंबा वक्त लगा और इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिलीं.
फिल्म ‘डीजल’ की कहानी की शुरुआत एक साधारण सी घटना से हुई, जब शनमुगम एक बार हाईवे पर यात्रा कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान बताया, ”सफर के दौरान मैं एक ढाबे पर रुका और वहां देखा कि कुछ किशोर लड़के एक टैंकर से बाल्टियों में पेट्रोल और डीजल चुरा रहे थे. यह चौंकाने वाला था, ऐसे में मेरी जिज्ञासा बढ़ी और मैंने खुद से पूछा, ‘क्या यह सिर्फ चोरी है या इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट छुपा है?’ इसी सवाल के जवाब तलाशते हुए मैंने अपनी पड़ताल शुरू की.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे-जैसे मैं गहराई से इस विषय की जानकारी जुटा गया, तो मुझे चौंकाने वाली सच्चाई का पता चलता गया. यह केवल कुछ लड़कों की चोरी नहीं थी, बल्कि इसके पीछे एक संगठित माफिया नेटवर्क काम कर रहा था, जो पेट्रोल और डीजल की हेराफेरी कर लाखों-करोड़ों का घोटाला कर रहा था. अपनी जांच के दौरान मैंने महसूस किया कि यह घोटाला केवल तेल कंपनियों या टैंकर मालिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी मार सीधा आम जनता पर पड़ती है.”
उन्होंने बताया कि जब पेट्रोल की कीमत केवल दो रुपये भी बढ़ती है, तो इसका असर एक परिवार के मासिक बजट पर पांच से दस हजार रुपये तक हो सकता है. इसीलिए उन्होंने तय किया कि इस सच्चाई को लोगों तक फिल्म के जरिए पहुंचाना जरूरी है.
फिल्म के निर्माण के दौरान शनमुगम मुथुसामी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस माफिया नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की, तो कुछ लोग उन्हें धमकाने लगे. कुछ ने उनका पीछा किया, तो कुछ ने सीधे जान से मारने की धमकी दी. लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.
उनका मानना था कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाली कहानी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए गए हैं जो अक्सर आम लोग नहीं समझ पाते, जैसे कि इस घोटाले से होने वाला पैसा आखिर किसकी जेब में जाता है, और आम आदमी इससे कैसे प्रभावित होता है.
‘डीजल’ में Actor हरीश कल्याण और Actress अतुल्या रवि मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में विनय राय, सचिन खेडेकर, साई कुमार, रमेश तिलक, विवेक प्रसन्ना, जाकिर हुसैन, और अपूर्वा सिंह जैसे कई जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे.
फिल्म को ‘थर्ड आई एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनाया गया है. इसका निर्देशन और लेखन शनमुगम मुथुसामी ने किया है. फिल्म में संगीत देने का काम धीबू निनान थॉमस ने किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी एम.एस. प्रभु और रिचर्ड एम. नाथन ने की है.
–
पीके/एएस
You may also like
Sports News- अफगानिस्तान के 40 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल, ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है` तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
Diwali Special- अगर धन प्राप्ति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, तो धनतेरस पर खरीदें ये चीजें
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीये जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए नियम
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी: पप्पू यादव