Lucknow, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर Samajwadi Party (सपा) ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने कुल पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी शामिल हैं.
Samajwadi Party द्वारा जारी सूची के अनुसार सपा ने वाराणसी-मिर्जापुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लाल बिहारी यादव और फैजाबाद खंड से कमलेश को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इलाहाबाद-झांसी से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर से आशुतोष सिन्हा और Lucknow खंड से कान्ति सिंह को टिकट दिया गया है.
सपा ने पहले उम्मीदवार घोषित करके अपना दांव चल दिया है. घोषित उम्मीदवारों में सपा ने जातीय समीकरण का विशेष ध्यान दिया है. Political जानकार मानते हैं कि सपा इस बार एमएलसी चुनावों में पीडीए उम्मीदवारों पर ही पूरा फोकस करेगी.
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की कुल 11 सीटें खाली हो रही हैं, जिन पर फरवरी 2025 में चुनाव होने की संभावना है. इसके लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 30 सितंबर से शुरू हो चुका है. इन 11 खाली सीटों में से पांच स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (Lucknow, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी) और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (Lucknow, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद) की सीटें शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में केवल वही लोग शामिल होंगे, जिन्होंने 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि से कम से कम तीन वर्ष पूर्व किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो.
वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में उन्हीं का नाम शामिल किया जाएगा जो पिछले छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष तक शिक्षण कार्य में सक्रिय रहे हों. मतदाता नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार के बाद फूटा हरमनप्रीत कौन का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़कीं
मुंबई इंडियंस गुरुकुल है... सूर्या ने अपनी फ्रेंचाइजी को दिया एशिया कप फाइनल की जीत का क्रेडिट, तिलक को यूं सराहा
राजस्थान: झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर उल्लू के नाखून और जंगली सुअर के दांत बेचते शख्स गिरफ्तार, 20 लाख के अवैध वन्यजीव उत्पाद बरामद
गलती से भी इन लोगों के मत छूना` पैर बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म में आलिया भट्ट का बचपन का किरदार