शामली, 24 सितंबर . उत्तर प्रदेश में जातीय आधारित रैलियों, वाहनों पर जाति नाम अंकित करने और गांव-शहरों के बॉर्डर पर जातिगत साइन बोर्ड लगाने पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सियासत तेज हो गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर योगी Government ने 21 सितंबर को शासनादेश जारी कर इन पर पूर्ण रोक लगा दी, जिसे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी बताया. लेकिन विपक्ष इसे Government की बौखलाहट का परिणाम मान रहा है. कैराना से Samajwadi Party (सपा) की सांसद इकरा हसन ने Wednesday को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘तानाशाही का नया फरमान’ करार दिया.
इकरा हसन ने शामली में से बात करते हुए कहा कि भाजपा अपनी सत्ता खिसकते देख डर गई है और पीडीए (पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस) की बढ़ती ताकत की काट ढूंढ रही है. उन्होंने कहा, “यह फिर से एक नया फरमान है, जो तानाशाही का लगातार प्रदेश की जनता पर थोपा जा रहा है. यह स्पष्ट तौर पर दिखता है कि भाजपा बौखलाहट में है. वे कितने डर चुके हैं, क्योंकि कोई वर्ग या समाज उनसे आज खुश नहीं है.”
उन्होंने शासनादेश को देश की सांस्कृतिक खूबसूरती और विभिन्नता में एकता के खिलाफ बताया और कहा, “हमारा देश विभिन्नता में एकता के लिए जाना जाता है. अगर ऐसे फरमान जारी किए जाएंगे, तो बहुत से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. हम इसका विरोध करते हैं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि विभिन्न समाज, भाषा और मजहब के लोग एक माला में पिरोए जाएं. लेकिन यह Government किसी की भावनाओं को दबाने और ठेस पहुंचाने का काम कर रही है, जो देश की संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है. यह हमें बिल्कुल नागवार गुजर रहा है.”
इकरा हसन ने कहा, “Government जानबूझकर माहौल खराब करने वाली चीजें ला रही है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा. यह Government की बौखलाहट है. लोग समझ चुके हैं कि ये डर गए हैं. उनकी राजनीति खत्म होती जा रही है. लोग उनकी काट वाली राजनीति से ऊपर उठने वाले हैं. दुनिया में India का स्तर कहां से कहां आ गया. पीडीए उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है, जिसका परिणाम 2024 के Lok Sabha चुनाव में दिखा. हर वर्ग, हर पीड़ित वर्ग पीडीए से जुड़ रहा है. भाजपा को सीखना चाहिए, लेकिन इस तरह की काट से कुछ नहीं होगा. जनता समझ चुकी है, इन्हें और मुंह की खानी पड़ेगी.”
–
एससीएच
You may also like
दिल्ली: स्टूडेंट की शिकायत करना पड़ा भारी, परिजनों ने ट्यूशन टीचर को कोचिंग में घुसकर पीटा
'करिश्मा को जो मिला, उसके लायक नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पापा ने शादी और बच्चे के लिए मना किया था
क्या एआई नौकरी के लिए मित्र या शत्रु है? जानें इसके प्रभाव
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा` Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Government Scheme: बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, मिलेगी मोटी राशि