पेरिस, 18 अक्टूबर . पेरिस-सेंट जर्मेन (पीएसजी) और स्ट्रासबर्ग के बीच पार्क डेस प्रिंसेस में खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इसी के साथ पेरिस-सेंट जर्मेन ने छह गोलों के रोमांचक मुकाबले में एक अंक बचा लिया.
पीएसजी ने जोरदार शुरुआत की. मुकाबले के छठे मिनट में ब्रैडली बारकोला के शानदार फिनिश की बदौलत टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली.
पीएसजी ने शुरुआती 20 मिनट में मैच पर दबदबा बनाए रखा. इस दौरान डूए ने मौके बनाने की कोशिश की, लेकिन बदलाव के दौर से गुजर रही मेहमान टीम सबसे खतरनाक दिखी.
जोआकिन पैनिकेल्ली ने लुकास शेवालियर के गोल पर शॉट लगाया, जिससे गेंद की दिशा बदल गई और लेस पेरिसियन्स के शॉट-स्टॉपर को मजबूत बचाव करने पर मजबूर होना पड़ा. रिबाउंड पर, जूलियो एनकिसो ले रेसिंग के लीग 1 स्तर के शॉट को गोल में नहीं बदल सके.
स्ट्रासबर्ग और पैनिकेल्ली को ज्यादा देर तक रोका नहीं जा सका. जोआकिन पैनिकेल्ली ने मुकाबले के 26वें मिनट गोल दागा.
स्ट्रासबर्ग को ब्रेक के बाद एक और गोल मिला. मोरेरा ने गेंद को पैनिकेल्ली की ओर सरकाकर गोल किया. यह इस सीजन में उनका सातवां गोल रहा.
मुकाबले के 49वें मिनट पैनिकेल्ली ने गोल दागते हुए स्ट्रासबर्ग को 3-1 से आगे कर दिया था. इसके बाद 58वें मिनट पीएसजी ने वापसी करते हुए अंतर को 3-2 कर दिया. सेनी मयुलु ने 79वें मिनट मुकाबले का अंतिम गोल दागते हुए स्कोरलाइन को 3-3 कर दिया.
इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है. फिलहाल, पीएसजी लीग 1 मैकडॉनल्ड्स में शीर्ष पर बनी हुई है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद स्ट्रासबर्ग से केवल एक अंक आगे है.
पीएसजी ने अब तक 5 मुकाबले जीते हैं. टीम 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ 17 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है, जबकि स्ट्रासबर्ग ने 5 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 16 अंक जुटाए हैं.
–
आरएसजी
You may also like
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी... डूब मरो पाकिस्तान, ICC से पंगा लेना भारी पड़ेगा!
GST Rate Cut : जीएसटी घटा तो 54 चीजें हुईं सस्ती, देखें आपकी रोज़मर्रा की कौन-सी वस्तु के गिरे दाम
आर हंस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक
Sahara India Refund List 2025 जारी! जानिए कब मिलेगा आपका पैसा
निया शर्मा ने खरीदी नई लग्जरी कार, खुशी के साथ छिपा है तनाव