धनबाद, 6 नवंबर . Jharkhand के धनबाद में Police ने अवैध लॉटरी चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. Police ने Thursday को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव में यह कार्रवाई की. इस दौरान Police ने मौके से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहिद, शाहरुख खान, अकबर अली, कैसर अंसारी और मोहम्मद जानू के रूप में हुई है. सभी आरोपी देवघर जिले के निवासी बताए गए हैं.
Police अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर वरीय Police अधीक्षक के निर्देश पर गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने जंगलपुर गांव में छापेमारी कर लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के लॉटरी टिकट, 11,650 प्लास्टिक पैक पार्सल टिकट, दो लैपटॉप, तीन प्रिंटर, कई मोबाइल फोन, दो स्टेपलर मशीनें और एक मोटरसाइकिल जब्त की है.
धनबाद के डीएसपी-1 शंकर कामती ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह अवैध लॉटरी टिकटों की छपाई, पैकिंग और वितरण के काम में शामिल था. तैयार टिकटों की आपूर्ति Jharkhand और बाहर के राज्यों में की जाती थी. छापेमारी के दौरान Police को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिनसे गिरोह के नेटवर्क और सप्लाई चेन का खुलासा होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि यह संगठित गिरोह लंबे समय से अवैध लॉटरी कारोबार चला रहा था, जिससे हर महीने लाखों रुपए का लेनदेन होता था. Police जब्त लैपटॉप और मोबाइल की तकनीकी जांच करा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. धनबाद Police ने पूरे मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
–
एसएनसी/एएसएच
You may also like

बिहार चुनाव के बीच अशोक गहलोत का अंता में रोड शो, प्रमोद जैन भाया के प्रचार की कमान संभालेंगे, पढ़ें कौन कर रहा जीत का दावा

कौन हैं IPS तदाशा मिश्रा? जो बनीं झारखंड की पहली महिला डीजीपी, एनकाउंटर वाली है छवि

बांदा पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के वापस कराए 36 लाख रुपये, शिकंजे में साइबर अपराधी

प्रशांत किशोर ने नवादा में डॉ अनुज के पक्ष में रोड शो कर मांगे वोट,कहा बनेगा नया बिहार

बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर, मौत




