Mumbai , 14 अक्टूबर . ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में अकड़न के कारण जम्मू और कश्मीर के खिलाफ होने वाले Mumbai के पहले रणजी ट्रॉफी (2025-26) मैच से बाहर हो गए हैं. दुबे Tuesday शाम श्रीनगर से Mumbai लौट आए.
शिवम दुबे के कार्यभार को कम करने के उद्देश्य से टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है. दुबे 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया में आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उस सीरीज से पहले वह पूरी तरह फिट रहें, इसी वजह से उन्हें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में ब्रेक दिया गया है.
दुबे 2025 एशिया कप में India के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्सर उन्हें एक प्रमुख गेंदबाजी विकल्प के रूप में चुनते थे. Pakistan के खिलाफ बेहद दबाव वाले फाइनल में, दुबे ने महत्वपूर्ण ऑलराउंड प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की और तीन ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए. इसके बाद 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर India को रोमांचक जीत दिलाई.
दुबे की रणजी टीम में वापसी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ही होने की संभावना है. Mumbai को मुशीर खान की वापसी से बल मिला है, जो पिछले सीजन में एक सड़क दुर्घटना में गर्दन और कॉलरबोन की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनके बड़े भाई, सरफराज खान, भी क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ India की टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद फिट हो गए हैं.
इस सीजन में Mumbai की कमान भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर संभाल रहे हैं. पिछले सीजन की उपविजेता Mumbai को ग्रुप डी में जम्मू और कश्मीर, हैदराबाद, दिल्ली, पुडुचेरी, Himachal Pradesh, Rajasthan और छत्तीसगढ़ के साथ रखा गया है.
–
पीएके
You may also like
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देखेंगे छत्तीसगढ़ की झांकी
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला