नूंह, 19 अक्टूबर . दीपावली का त्योहार Monday को मेवात समेत देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बाजार सजे हुए हैं और दीपावली के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं. खासकर Sunday को छोटी दीपावली को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी.
दीपावली को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोगों की भीड़ से रौनक बढ़ी रही. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौकों पर अस्थायी दुकानों पर मोमबत्ती, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है. लोग Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर स्वदेशी सामानों की खरीद कर रहे हैं.
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई. धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने विशेष रूप से मिट्टी के दीये और मोमबत्ती की खरीदारी की. लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की भी जमकर खरीदारी की.
वहीं, बाजारों में लकड़ी और थर्मोकोल से बने रंगबिरंगे घरौंदा व मिट्टी के बर्तन की खरीदारी हुई. दुकानदारों के मुताबिक अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार पटाखे कम बिके हैं.
इस बार बाजारों में चाइनीज झालरों की कमी देखी गई. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भी स्वदेशी वस्तुओं को बेचते हुए देखे गए. दीपावली के त्योहार में दीया और बाती का अलग ही महत्व है. इस वर्ष चाइनीज सामान के प्रति लोगों का झुकाव कम दिखा. लोग देशी झालरों व दीये को तवज्जो दे रहे हैं.
बाजार में रंग-बिरंगी रंगोली व स्टीकर की सजी दुकानों पर बच्चों की अधिक भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने मनपसंद सांचे वाली रंगोली, माता लक्ष्मी की चरण पादुका स्टीकर, घर की सजावट के लिए चीजें, मोती की माला और कलश की खरीदारी कर रहे हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
मणिपुर : एनएससीएन-आईएम नेता मुइवा की घर वापसी से पहले नागा संगठन ने माफी मांगने की मांग की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले राम मंदिर, फिर राम की पैड़ी पर जलाए श्रद्धा के दीप
इंसान के शरीर में माता आने के पीछे की सचाई,` जानिए क्यों आती है माता
सीएम योगी ने देखी रामलीला, कलाकारों की हौसलाअफजाई भी की
कर्मचारी का इस्तीफा: कॉर्पोरेट दुनिया में वफादारी का मिथक