Mumbai , 10 नवंबर . बृहन्Mumbai महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों की घोषणा से पहले कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ऐलान किया कि पार्टी आगामी बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “हमारे स्थानीय नेताओं ने अकेले चलने के लिए आग्रह किया है. इस स्थिति में हाईकमान से बात की गई. हाईकमान का कहना है कि लोकल लेवल पर स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लें. Mumbai के लेवल पर वही निर्णय हुआ है और अकेले चुनाव लड़ा जाएगा.”
कांग्रेस के इस निर्णय से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के भविष्य को लेकर चिताएं बढ़ गई हैं. महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के साथ शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी भी शामिल हैं.
हालांकि, बृहन्Mumbai महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं हुई है.
इससे पहले, कांग्रेस की Mumbai नगर इकाई ने बताया कि चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एक हजार से अधिक आवेदन आए हैं.
नगर निगम चुनाव की पृष्ठभूमि में Mumbai कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ की अध्यक्षता में तैयारियां चल रही हैं और 227 वार्डों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए. सांसद सुरेशचंद्र राजहंस ने भी कहा कि वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.
कांग्रेस इकाई ने Thursday को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए और 1150 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए.
Mumbai कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक सुरेशचंद्र राजहंस ने बताया कि Mumbai के सभी छह जिलों से इच्छुक उम्मीदवारों की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया मिल रही है और चूंकि नगर निगम के लिए आरक्षण की घोषणा जल्द ही की जाएगी, इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाएगी.
–
डीसीएच/
You may also like

क्या अदा, क्या जलवे तेरे 'प्रेरणा...', 45 की श्वेता तिवारी की इन फोटोज पर जां-निसार फैंस, बोले- हमेशा की तरह सुंदर

तेजस्वी यादव ने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर दुख जताया, सरकार से गहन जांच का आग्रह

Delhi Blast News: लाल किला के पास i20 कार में विस्फोट, पुलिस ने गाड़ी के मालिक सलमान को हिरासत में लिया

जीजा से साली ने कर दी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे साथ होना ही देश के लिए ऊर्जा का संचार: भूटान के मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग




