Mumbai , 5 सितंबर . सोनी टीवी के फेमस रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है. इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. यहां पर अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट से अपने जीवन के सबसे बड़े पछतावे के बारे में बात की. इस दौरान वो थोड़ा भावुक भी नजर आए.
सोनी टीवी ने इसका एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक महिला कंटेस्टेंट के सामने बैठे हैं और अपने जीवन के इस सबसे बड़े पछतावे को साझा करते दिखाई दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन कहते हैं, “हमारे परिवार का वातावरण बहुत साधारण था, परिवार की देखभाल जया करती थीं और मैं बाहर काम पर जाता था. हमारे मन में एक दुख रहा है कि हम बचपन में बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, क्योंकि मैं सुबह से रात तक काम करता था. सुबह निकलते थे तो बच्चे सो रहे होते थे और रात में वापस आते तब भी बच्चे सोते थे. तो समय नहीं मिला, इसलिए जया ने उनको संभाला.”
कभी-कभी लगता है कि काश हम भी अभिषेक या श्वेता के साथ और वक्त बिता पाते, लेकिन फिर ये तय हुआ कि मैं Sunday को काम नहीं करूंगा. संडे का दिन बच्चों के लिए होता था. हम साथ खेलते थे, कूदते थे, और आज भी ये प्रथा हमारे यहां जारी है. हम लोग संडे के दिन कम से कम एक वक्त का खाना साथ में जरूर खाते हैं.
इससे पहले अमिताभ ने ‘केबीसी-19’ के एक एपिसोड में अपनी पुरानी तस्वीरों के बारे में भी बात की थी. एक्टर ने कहा था कि आज के समय में जब वो अपनी पुरानी तस्वीरों को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि ये कैसे कपड़े उन्होंने पहने हैं. उन्हें देखकर वो खूब हंसते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि समय के साथ लोगों की सोच और सपने भी बदल जाते हैं.
‘केबीसी-19’ के नए एपिसोड Monday से Friday सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके नए एपिसोड देखने के साथ ही लोग अमेजन पर उनके सवालों का जवाब देकर 5 हजार रुपए तक इनाम भी जीत सकते हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
आईआरसीटीसी होटल घोटाला: लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 14 के खिलाफ आरोप तय
दीवाली से पहले सोने और चांदी में तूफानी उछाल, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचीं कीमतें, मध्य वर्ग को झटका
Sharjeel Imam Seeks Interim Bail To Contest Bihar Assembly Elections : दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मांगी अंतरिम जमानत, कल हो सकती है सुनवाई
बिहार चुनाव : सीट बंटवारा नहीं होने से भाकपा ने जताई नाराजगी, कहा- राजद-कांग्रेस त्याग का भावना दिखाए
दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपित निर्यातक शादाब अली को उम्रकैद