मोगा, 28 सितंबर . पंजाब के मोगा जिले में सीआईए स्टाफ ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर Police ने 286 ग्राम कमर्शियल मात्रा में हेरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य आरोपी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मुख्य आरोपी जगप्रीत सिंह एक सात किलोग्राम हीरोइन तस्करी के मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. Police के अनुसार, सीआईए स्टाफ को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत सिंह, राम रतन और गुरप्रीत सिंह नामक तीन युवक नशा बेचने के धंधे में लिप्त हैं. ये मोगा के सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम ने घेराबंदी की और तीनों को हिरासत में ले लिया. उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 286 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो कमर्शियल मात्रा में थी. यह मात्रा बाजार मूल्य के हिसाब से लाखों रुपए की बताई जा रही है.
पूछताछ के दौरान तीनों ने कबूल किया कि वे हेरोइन जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा से खरीदते हैं, जो कस्बा धर्मकोट के अधीन गांव शेरपुर तैयबा का निवासी है. जग्गा नशा तस्करी का सरगना है और गांव-गांव में अपने नेटवर्क के जरिए जहर फैला रहा था. सीआईए स्टाफ ने जग्गा पर भी तत्काल छापा मारा और उसे भी गिरफ्तार कर लिया. जग्गा के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं, जिनमें नशा तस्करी और अन्य अपराध शामिल हैं. एक मामले में सात किलोग्राम हेरोइन की तस्करी से जुड़े केस में वह भगोड़ा घोषित था. Police को शक है कि जग्गा का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हो सकता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है. इस मामले में Police ने एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “नशा तस्करी के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है. इस कार्रवाई से एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. जगप्रीत सिंह जैसे फरार अपराधी को पकड़ना हमारी बड़ी उपलब्धि है. हम युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए कटिबद्ध हैं और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां तेज की जाएंगी. जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना Police को दें.”
–
एससीएच
You may also like
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिर्ची झोंककर परिवार को पीटा, थाने पहुंचे तो वहां भी… सब-इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
क्या यूपी में महिला ने ज़मानत मिलने के बाद डांस किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई