Mumbai , 21 अक्टूबर . फिल्ममेकर दिनेश विजान की ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ की फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ दिखाई दी है. इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में हैं.
‘थामा’ की कहानी नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने लिखी है. फेस्टिव सीजन में रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. इसका पब्लिक रिएक्शन भी आ गया है. चलिए जानते हैं ‘थामा’ को देखने के बाद जनता को कैसा लगा.
फिल्म देखने आए शख्स ने से कहा, “थामा देखने आया था, लेकिन बहुत ही निराश हुआ. ट्रेलर देखने के बाद मैं उत्साहित था, लेकिन इसने मुझे हर क्षेत्र में निराश किया. आयुष्मान के किरदार में कुछ नयापन नहीं है. रश्मिका को इस फिल्म में क्यों लिया गया, मैं नहीं समझ पाया. यह स्क्रीन पर भी दिखता है. नवाजुद्दीन के किरदार में भी मुझे कुछ नया नहीं दिखा. मेरी तरफ से फिल्म को 5 में से 1 स्टार.”
एक अन्य दर्शक ने कहा, “मुझे फिल्म अच्छी नहीं लगी. मैं इसे दो स्टार दूंगा क्योंकि ना यह हॉरर है ना कॉमेडी है. सिर्फ गाने ठीक-ठाक हैं. इससे अच्छा मैं स्त्री को दस बार देख लेता. एक्टर्स ने मेहनत की है इसलिए मैंने इसे दो स्टार दिए हैं.”
फिल्म देखने आए एक दर्शक ने कहा, “मुझे बिल्कुल भी यह फिल्म पसंद नहीं आई. फिल्म की कहानी कहीं से कनेक्टेड नहीं थी. रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन अपने रोल में फिट नहीं बैठ रहे हैं. मैंने मुंज्या देखी थी, वह तो काफी एंटरटेनिंग थी, लेकिन इस बार आदित्य की यह फिल्म मुझे पसंद नहीं आई. मेरी तरफ से इसे एक स्टार.”
एक दर्शक को यह फिल्म पसंद आई. उन्होंने कहा, “फिल्म काफी एंटरटेनिंग है, इसे एक बार देखा जा सकता है. आयुष्मान खुराना का बहुत ही अलग रोल है. परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है. इसका फर्स्ट हॉफ मुझे ज्यादा अच्छा लगा. इसमें वरुण धवन का भी कैमियो है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका की केमिस्ट्री अच्छी है. आप इस फिल्म को इंजॉय करेंगे. गाने भी अच्छे हैं. मैं इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार दूंगा.”
–
जेपी/एएस
You may also like
धारवाड़ में 20 साल पहले बनाए गए सार्वजनिक शौचालय बिना इस्तेमाल हो गए जर्जर
मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री यादव ने सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना की समीक्षा की
महिलाओं के अंडरवियर में पॉकेट का महत्व: जानें इसके फायदे
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आगामी चुनावों पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं से मुलाकात की
वीरता पुरस्कारों के लिए अधिसूचना जारी, सूची में ऑपरेशन सिंदूर के वीरों के नाम शामिल