New Delhi, 6 अक्टूबर . बिहार चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. जब पार्टी जनता के सामने जाएगी, तो जनता का भरोसा उन्हें अवश्य प्राप्त होगा.
जफर इस्लाम ने यह भी कहा कि चुनाव में उठाए जाने वाले सभी मुद्दों का समाधान जनता की आकांक्षाओं और हितों के अनुरूप किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए कई मुद्दे जनता के असली मुद्दे नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास अपनी असफलताओं का ठीकरा फोड़ने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वे गैर-जरूरी मुद्दों को उठाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है. इससे विपक्ष सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता ये समझ चुकी है.
जफर इस्लाम ने कहा कि वर्तमान Government में दो प्रमुख स्तंभ हैं, एक सुशासन का प्रतीक और दूसरा विकास का प्रतीक. जफर इस्लाम ने Prime Minister Narendra Modi को ‘विकास पुरुष’ और Chief Minister नीतीश कुमार को ‘सुशासन बाबू’ बताया. उन्होंने कहा कि दोनों की अगुवाई में हम फिर बिहार में बहुमत हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और इस बार भारी उत्साह के साथ मतदान में भागीदारी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि जनता बहाने खोजने वाले नेताओं के साथ नहीं है, इसलिए एक बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनेगी.
उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. जफर इस्लाम ने कहा कि वहां बीजेपी के सांसदों और विधायकों पर हमले हो रहे हैं और यह टीएमसी की Government की घिनौनी राजनीति है. जो लोग लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. जफर इस्लाम ने कहा कि बंगाल की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और बदलाव के इंतजार में है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
एलजी कविंदर गुप्ता ने लेह में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जन सतर्कता को विकास का स्तंभ बताया
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था में सुधार, महिला संबंधी अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी: आईजी नीलेश आनंद भरणे
जयपुर अस्पताल हादसा : 8 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र: रोहित पवार ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और साजिश रचने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल में बाढ़ की समस्या का होगा समाधान, 'नमामि गंगे' में 5,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश