New Delhi, 26 अक्टूबर . India के मशहूर शतरंज खिलाड़ी दिब्येंदु बरुआ ने साल 1991 में ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था. वह विश्वनाथन आनंद के बाद India के दूसरे ग्रैंडमास्टर बने. बॉबी फिशर से प्रेरित बरुआ ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में देश का नाम रोशन करते हुए भारतीय शतरंज को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
27 अक्टूबर 1966 को कोलकाता में जन्मे बरुआ बचपन से ही शतरंज के दीवाने थे. यही उनका पहला प्रेम था. दिब्येंदु बरुआ महज 12 साल की उम्र में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. साल 1982 में दिब्येंदु बरुआ ने पूर्व विश्व चैंपियन मिखाइल ताल को शिकस्त देकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी. उस समय दिब्येंदु महज 16 वर्ष के थे.
साल 1983 में ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से सम्मानित दिब्येंदु बरुआ साल 1991 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने. उनसे पहले ये उपलब्धि विश्वनाथन आनंद हासिल कर चुके थे. ये वो दौर था, जब India में शतरंज का बुनियादी ढांचा और समर्थन न्यूनतम था. इस खेल को विश्वनाथन आनंद के बाद दिब्येंदु बरुआ की जीत ने युवाओं को गंभीरता से अपनाने के लिए प्रेरित किया.
दिब्येंदु बरुआ की शैली बेहद आक्रामक और रचनात्मक थी. वह दबाव में भी संयमित रहते. उन्होंने कई शतरंज ओलंपियाड और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में India का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक शतरंज समुदाय में देश का नाम रोशन किया.
दिब्येंदु बरुआ ने India में शतरंज को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपने जैसे होनहार युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिए साल 2005 में कोलकाता में दिब्येंदु बरुआ शतरंज अकादमी की स्थापना की. इस अकादमी से कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों पर India का प्रतिनिधित्व किया है.
एक चुनौतीपूर्ण दौर में वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करते हुए सफलता का मुकाम छूने वाले दिब्येंदु बरुआ ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर नई पीढ़ी के ग्रैंडमास्टर तैयार करने में अहम योगदान दिया है. शतरंज में उनके इस उत्कृष्ट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
–
आरएसजी/एबीएम
You may also like

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

अंबाला कैंट का एयरपोर्ट बनकर तैयार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन : अनिल विज

भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं आवारा कुत्तों के हमले, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को फटकार लगाई

भारत ने चौथी दक्षिण एशियाई वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक जीतकर किया शानदार प्रदर्शन

'तुमने मर्दों की देखी सरकार, औरतों पर भरोसा किया; अब हमें भी देख लो...' चुनावी अखाड़े में ट्रांसजेंडरों की आवाजें बुलंद




